राहुल गांधी हाजिर हों.... सुल्तानपुर कोर्ट में आज होंगे पेश, सबूत मिले तो बढ़ेगी मुश्किलें

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Feb, 2024 08:33 AM

sultanpur news rahul gandhi will appear in sultanpur court today

Sultanpur News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को यानी आज (20 फरवरी) मानहानि के एक मामले में सुलतानपुर की विशेष अदालत में पेश होंगे। न्याय विभाग के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि परिवाद के केस में 20...

Sultanpur News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को यानी आज (20 फरवरी) मानहानि के एक मामले में सुलतानपुर की विशेष अदालत में पेश होंगे। न्याय विभाग के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि परिवाद के केस में 20 फरवरी की तारीख नियत थी। पांच वर्ष पूर्व दाखिल परिवाद में राहुल गाँधी अभी तक अदालत में हाजिर नहीं हुए है। अदालत ने उनके खिलाफ विधि के अनुसार समन/नोटिस भेजी थी लेकिन इसके बाद भी राहुल गाँधी न्यायालय हाजिर नहीं हो रहे थे। गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने पिछली पेशी में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का संदर्भ दिया था कि वह नागालैंड और असम के बीच में व्यस्त हैं। पूर्व में जानकारी नहीं होने और कम समय के कारण नहीं पहुंच सके हैं, लिहाजा उन्होंने अदालत से गुजारिश किया कि उन्हें समय दिया जाए और वे नियत तारीख पर पहुंचकर जमानत करा सके, जिस पर न्यायालय ने 20 फरवरी को तिथि नियत की थी।

सुलतानपुर की अदालत में आज पेश होंगे राहुल गांधी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान राहुल गांधी की न्याय यात्रा 19 फरवरी सोमवार को रायबरेली पहुंची। मंगलवार को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में छोड़कर प्लेन से अमहट एयरपोर्ट पर उतर कर सड़क के रास्ते सुलतानपुर दीवानी न्यायलत स्थित एमपी/एमएएल कोर्ट में पेश होंगे। गांधी की पेशी कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सम्बंधित विभागों को सतर्क कर दिया हैं। गौरतलब है कि जिले के कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्र ने 4 अगस्त 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में मानहानि का केस (परिवाद) दायर किया था। विजय मिश्र का आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में विजय मिश्रा की ओर से अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने परिवाद दायर किया है। जिसमें कोर्ट ने पूर्व में राहुल के विरुद्ध वारंट जारी किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!