प्रवासी श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी, नोएडा में 20,000 लोगों के रहने की व्यवस्था कर रहे हैं सोनू सूद

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 Aug, 2020 06:11 PM

sonu sood is arranging the stay of 20 000 migrent labour in noida

अभिनेता सोनू सूद ने सोमवार को कहा कि वह नोएडा में  20,000 प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था कर रहे हैं।

मुंबई-नोएडा: अभिनेता सोनू सूद ने सोमवार को कहा कि वह नोएडा में  20,000 प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके घर भेजने में सहायता करने को लेकर प्रशंसा पाने वाले सूद ने यह खबर इंस्टाग्राम पर साझा की। 

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पहल ‘प्रवासी रोजगार' के तहत इन श्रमिकों को नोएडा के कपड़ा कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है। सूद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे खुशी है कि अब 20,000 प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था कर रहा हूं। इन श्रमिकों को प्रवासी रोजगार के तहत नोएडा के वस्त्र कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है। एनएईसी अध्यक्ष श्री ललित ठकराल की सहायता से हम सब मिलकर चौबीस घंटे प्रवासी रोजगार के लिए काम कर रहे हैं।” 

सूद ने यह भी आश्वासन दिया कि श्रमिकों को स्वच्छ आवासीय सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। सूद ने देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार हासिल करने में मदद के लिए हाल ही में एक ऐप भी जारी किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!