mahakumb

बागपत की ‘शूटर्स वाली बारात’: दूल्हे ने जयमाला पर लहराई पिस्टल, महिलाओं ने भी दिखाया बंदूक का दम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Mar, 2025 03:54 PM

shooters wali baraat the groom waved a pistol during the garland ceremony

उत्तर प्रदेश में बागपत की एक शादी में बारात किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगी। जैसे ही दूल्हे राजा जयमाला के लिए पहुंचे, उन्होंने जेब से पिस्टल निकाली और शान से लहराई। यही नहीं शादी में आई महिलाओं ने भी बंदूकों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, तो पुरुषों...

Baghpat News, (विवेक कौशिक): उत्तर प्रदेश में बागपत की एक शादी में बारात किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगी। जैसे ही दूल्हे राजा जयमाला के लिए पहुंचे, उन्होंने जेब से पिस्टल निकाली और शान से लहराई। यही नहीं शादी में आई महिलाओं ने भी बंदूकों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, तो पुरुषों ने डांस फ्लोर पर जमकर ताल ठोकी। जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
PunjabKesari
बता दें कि पूरा मामला थाना छपरौली क्षेत्र का है। जहां पहुंची बारात किसी आम शादी की तरह नहीं थी, बल्कि एक अनोखा नज़ारा पेश कर रही थी। जहां बंदूकों की गूंज और ढोल की थाप एक साथ सुनाई दे रही थी। महिलाएं भी किसी से कम नहीं थीं। उन्होंने भी अपने अंदाज़ में बंदूकें लहराकर जश्न मनाया।
PunjabKesari
वहीं, पुरुषों ने ठुमकों से महफ़िल को और गरमा दिया। फिलहाल इस शादी के हथियारों के साथ महिला पुरुषों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!