उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोलेः 2024 में अमेठी में हार की माला पहनेंगे राहुल गांधी

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Aug, 2023 09:21 PM

rahul gandhi will wear garland in amethi  keshav maurya

जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला है। अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की खबरों के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जब भाजपा उत्तर...

कानपुर: जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला है। अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की खबरों के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जब भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी तो स्वाभाविक है उनको (राहुल गांधी) को हार की माला पहननी पड़ेगी। बता दें कि यूपी कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय राय ने अपने एक बयान में कहा है कि राहुल गांधी अमेठी सीट से ही आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। 

PunjabKesari

सांड पर नहीं अपनी पार्टी पर ध्यान दें अखिलेश
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सांड वाले बयान पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा कि अखिलेश सांड से ध्यान हटाकर अपनी पार्टी को गुंडों और अपराधियों से मुक्त कराएं, नहीं तो सपा समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।

PunjabKesari

नरेंद्र मोदी को बताया 24 कैरट गोल्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 कैरट गोल्ड बताते हुए मौर्य ने कहा, मैं कहता हूं 24 घंटे 24 कैरट 24 की तैयारी है, एक अकेला मोदी अपना ठगबंधन पर भारी है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हर बूथ पर मजबूत है, और हर बूथ को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी 80 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!