JP नड्डा का आरोप- ‘कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता परिवारों के हितों को बढ़ावा देना है’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Mar, 2024 10:44 PM

priority of congress and india alliance is to promote interests of families

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन की प्राथमिकता परिवारों के हितों को बढ़ावा देना है और उन्हें दलितों एवं समाज के कमजोर वर्गों की कोई चिंता नहीं है।

Agra News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन की प्राथमिकता परिवारों के हितों को बढ़ावा देना है और उन्हें दलितों एवं समाज के कमजोर वर्गों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस ने दलितों को ‘वोट पाने का साधन' माना और उसे दलितों और वंचितों की कोई चिंता नहीं है।
PunjabKesari
देश श में कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही...: JP
नड्डा ने यह बात आगरा में आयोजित भाजपा के ‘अनुसूचित जाति महासम्मेलन' को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। नड्डा ने कहा, ‘‘आजादी के बाद से देश में कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही। उसने हमारे दलित और अनुसूचित जाति के भाइयों को मानवता की दृष्टि से नहीं देखा, उसने हमेशा उन्हें वोट लेने के साधन के रूप में देखा।'' उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के अपनी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने से जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलेगा और उन्हें सरकारी नौकरियां मिलेंगी और परिसीमन के बाद उनके लिए सीटें आरक्षित होंगी। नड्डा ने विपक्ष के नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (‘इंडिया' गठबंधन) पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान से परिवारों की पार्टियों को बचाना है।
PunjabKesari
'पंजाब में प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल परिवार की पार्टी हैं या नहीं
'भाजपा अध्यक्ष ने कहा,‘‘यह कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी के अभियान से परिवारों को बचाने के लिए है। वे या तो जमानत पर हैं या जेल में हैं।'' नड्डा ने जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक के राजनीतिक दलों का नाम लिया और कहा कि ये परिवारों की पार्टियां हैं । उन्होंने कहा,‘‘मुझे बताएं कि फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला परिवार की पार्टी हैं या नहीं, मुफ्ती मोहम्मद और महबूबा मुफ्ती परिवार की पार्टी हैं या नहीं। पंजाब में प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल परिवार की पार्टी हैं या नहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में चौटाला परिवार परिवार की पार्टी है या नहीं। उत्तर प्रदेश में अखिलेश, डिंपल, (दिवंगत)मुलायम (सिंहयादव) परिवार की पार्टी हैं या नहीं। बिहार में लालू (प्रसाद यादव), राबड़ी, मीसा, तेजस्वी, तेज प्रताप परिवार की पार्टी हैं या नहीं।''
PunjabKesari
भाजपा एक विचारधारा वाली पार्टी है: नड्डा 
नड्डा ने कहा, ‘‘बंगाल में बुआ भतीजा अभिषेक, ममता परिवार की पार्टी हैं या नहीं। तेलंगाना में केसीआर(के चंद्रशेखर राव), केटीआर(के टी रामाराव), कविता परिवार की पार्टी हैं या नहीं। तमिलनाडु में (दिवंगत)करुणानिधि, स्टालिन, उदय निधि स्टालिन परिवार की पार्टी हैं या नहीं। महाराष्ट्र में शरद पवार, सुप्रिया सुले ,शिवसेना, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे परिवार की पार्टी हैं या नहीं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी परिवार की पार्टी हैं या नहीं।'' भाजपा अध्यक्ष ने पूछा,‘‘मुझे बताएं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जमानत पर बाहर हैं या नहीं। रिवर फ्रंट मामले में अखिलेश के खिलाफ मामला है या नहीं, चारा घोटाले में लालू यादव के खिलाफ मामला है या नहीं, ममता बनर्जी के मंत्री भ्रष्ट हैं या नहीं?'' इससे पहले अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा वाली पार्टी है, उसका मानना हैं कि जब तक समाज के हाशिये पर खड़े लोगों को फायदा नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा। नड्डा ने कहा, ‘‘कांग्रेस के नारे हमेशा विभाजनकारी रहे हैं लेकिन भाजपा और भारतीय जनसंघ ने हमेशा सभी को एकजुट करने की कोशिश की है। यही कारण है कि हमने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का नारा दिया ।'' उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को कांग्रेस ने नजरअंदाज किया और दरकिनार कर दिया। नड्डा ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस का चरित्र और इतिहास है। कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर की संविधान सभा में नियुक्ति पर आपत्ति जताई थी। इतिहास में लिखा है कि कांग्रेस ने उत्तरी मुंबई में आंबेडकर को हराया था, इसलिए उन्हें बंगाल जाना पड़ा और वहां से निर्वाचित होना पड़ा।''
PunjabKesari
उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने खुद को तो भारत रत्न दे दिया लेकिन आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब जनता दल की सरकार बनी और उसे भाजपा का समर्थन प्राप्त था, तब उन्हें भारत रत्न दिया गया। नड्डा ने कहा, ‘‘मैं यह सब आपके सामने इसलिए बता रहा हूं ताकि आपको याद रहे कि कांग्रेस ने हमेशा हमारे दलित भाइयों को गुमराह किया है।उन्हें पता होना चाहिए कि किसी ने उनकी परवाह नहीं है। अगर किसी ने उनकी चिंता की है तो वह केवल नरेन्द्र मोदी हैं।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!