प्रधानमंत्री ने काशी को नए स्वरूप में वैश्विक मानचित्र पर प्रस्तुत किया है: योगी आदित्यनाथ

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Feb, 2024 05:45 PM

prime minister has presented kashi on the global map in

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि दस वर्ष के अंदर हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजना देकर प्रधानमंत्री (नरेन्‍द्र मोदी) ने काशी को नए स्वरूप में वैश्विक मानचित्र पर प्रस्तुत किया है।...

वाराणसी: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि दस वर्ष के अंदर हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजना देकर प्रधानमंत्री (नरेन्‍द्र मोदी) ने काशी को नए स्वरूप में वैश्विक मानचित्र पर प्रस्तुत किया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की प्रशंसा की। 
PunjabKesari
एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने कहा ‘‘आज एक बार फिर हजारों करोड़ों की इन योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है। साढ़े छह सौ करोड़ की लागत से बनास डेयरी बनी है। यह किसानों व पशु पालकों के लिए आधुनिक तीर्थ जैसी है।'' उन्‍होंने कहा कि ''यह डेयरी आमदनी को बढ़ाने के साथ ही भारत की श्रद्धा को सम्मानित और संरक्षित करने का नया केंद्र बनी हुई है।'' मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘पांच सदी के बाद अयोध्या में रामलला के इंतजार को समाप्त करते हुए उनकी दिव्य मूर्ति को भव्य मंदिर में विराजमान कराने के उपरांत प्रधानमंत्री का काशी आगमन हुआ है।'' 
PunjabKesari
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नई दृष्टि व पहचान दी है और भारतवासी नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नया भारत वैश्विक मंच पर नागरिकों को सम्मान व सुरक्षा देता है तो समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त करता है एवं उनकी आस्था और आजीविका का भी ध्यान रखता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को नई दिशा व नेतृत्व देने के साथ ही विकसित भारत के संकल्प संग देशवासियों को नए भारत के साथ जोड़ रहे हैं। बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री व चंदौली के सांसद महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप्र सरकार के श्रम मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रमुख लोग मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!