पिस्टल लेकर बाइक पर स्टंट करना पुलिसकर्मी के बेटे को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

Edited By Ramkesh,Updated: 13 Oct, 2021 01:09 PM

policeman s son doing stunts on bike with pistol cost dear photo viral

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में कानून का राज होने का दावा करती है परंतु इसका जमीनी हकीकत कुछ अलग ही नजर आता है। दरअसल, हाथ में पिस्टल लेकर बुलेट पर स्टंट कर रहे एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में कानून का राज होने का दावा करती है परंतु इसका जमीनी हकीकत कुछ अलग ही नजर आता है। दरअसल, हाथ में पिस्टल लेकर बुलेट पर स्टंट कर रहे एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल फोटो दीवान अशोक पांडेय के बेटे की है। वहीं हरकत आई रामगढ़ ताल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी विशाल उपाध्याय  बताया ने बताया पिछले दिनों उत्कर्ष पांडेय नाम से इंस्टाग्राम पर बने अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की गई।जिसमें युवक तारामंडल इलाके में हाथ में पिस्टल लेकर बुलेट पर स्टंट करते दिख रहा है। जांच में पता चला है।  महराजगंज जिले में तैनात दीवान अशोक पांडेय के बेटे उत्कर्ष का है जो कैंट क्षेत्र के सिंघडि़या में रहता है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। बता दें कि रामगढ़ताल पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और 336 के तहत स्टंट कर रहे पुलिसकर्मी के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि तारामंडल स्थित माडल शाप में मध्य प्रदेश के रीवा जिला के पनगढ़ी निवासी मनीष प्रजापति काम करता था। 30 सितंबर की रात में मुफ्त में शराब न पिलाने पर मनबढ़ों ने पीटकर मनीष की हत्या कर दी। माडल शाप में लगे सीसी कैमरे में आरोपियों की करतूत कैद हो गई। फुटेज की मदद से पहचान कर पुलिस ने वारदात में शामिल कैंट क्षेत्र के स‍िंघड‍िंया में रहने वाले दीवान अशोक पांडेय के बेटे युवराज पांडेय समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। घटना में कई अन्य लोग भी शामिल है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!