Ghaziabad: रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की ईंट से पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस अभी भी आरोपियों से दूर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Oct, 2022 12:21 AM

police still away from the accused in the lynching of retired policeman s son

गाजियाबाद जिले में सड़क किनारे एक भोजनालय के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस की पांच टीम हमलावरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने...

गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले में सड़क किनारे एक भोजनालय के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस की पांच टीम हमलावरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक एएसपी (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया,'' पुलिस ने राजपुर गांव में आरोपियों के आवासों पर कई बार छापेमारी की लेकिन वे फरार हो गए। अब हमारी टीम उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।'' मृतक की पहचान टीला मोड़ क्षेत्र के जावली गांव के निवासी वरुण उर्फ अरुण के रूप में हुई है। गौरतलब हैं कि दिल्ली सीमा से दो किलोमीटर दूर गाजियाबाद जिले में पार्किंग विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त सहायक दारोगा के बेटे की ईंट से कथित रूप से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी गयी थी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह का बेटा वरुण मंगलवार की रात टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था और उसने अपनी कार एक अन्य कार के पास खड़ी कर दी थी, जिससे उसका दरवाजा नहीं खुल पा रहा था।

पुलिस की 5 टीम हमलावरों का पता लगाने के लिए लगाई गयी
इस मामले को लेकर दूसरी कार से आये लोगों का वरुण से झगड़ा हो गया, जिसने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार किये, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था तथा बाद में अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। कुंवर पाल ने बताया कि सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज में वायरल हुई वीडियो क्लिप मिलने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई। उन्होंने कहा कि पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए क्योंकि वे गांव राजपुर के रहने वाले हैं जो हमारे गांव जावली से कुछ किलोमीटर दूर है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। उसने बताया कि पुलिस की पांच टीम हमलावरों का पता लगाने के लिए लगाई गयी हैं।

पत्नी अंजलि को मोहन नगर बस स्टैंड पर छोड़ने गया था युवक
घटना के एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पीड़ित स्तब्ध हालत में सड़क पर पड़ा है और हमलावर उस पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं। मारे गए युवक के पिता कंवर पाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि वरुण उर्फ अरुण (35) अपनी पत्नी अंजलि को मोहन नगर बस स्टैंड पर छोड़ने गया था क्योंकि वह मंगलवार की शाम करीब पौने पांच बजे भाई दूज उत्सव मनाने के लिए अपने माता-पिता के घर जा रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे उनके भतीजे अनिरुद्ध को उन्हीं के गांव के रहने वाले दीपक का फोन आया कि वरुण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनकी कार को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है और उन्हें बेरहमी से पीटा है। सूचना के बाद उनका छोटा बेटा पड़ोसी के साथ होटल पहुंचा, जहां उन्होंने वरुण को खून से लथपथ पाया। उन्होंने बताया कि वे तुरंत उसे उत्तर पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए जहां उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!