BJP विधायक जनमेजय सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव के लिए अधिकारी नामित

Edited By Umakant yadav,Updated: 08 Sep, 2020 07:04 PM

nominated for byelection on the vacant seat after the death of bjp mla

उत्तर प्रदेश के देवरिया में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जनमेजय सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये तैयारियां जोरों पर है। जिला प्रशासन ने इसके लिये 41 प्रभारी...

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जनमेजय सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये तैयारियां जोरों पर है। जिला प्रशासन ने इसके लिये 41 प्रभारी अधिकारी और 91 सहायक प्रभारी अधिकारियों को नामित किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान अधिकारियों की तैनाती और उन्हें जिम्मेदारियां सौपी गयी। उन्होंने सभी अधिकरियो को अपने दायित्वों को सजगता के साथ निर्वहन किये जाने तथा तत्पर रहने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन के लिये प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों के तैनाती में प्रेक्षक व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी राधाकृष्ण मिश्र, ए0आई0जी0 स्टाम्प तथा सहायक प्रभारी मृत्युजन्य कुमार सिंह एसिस्टेन्ट कमिश्नर व्यापार कर, अभिषेक सिंह सब रजिस्टार, रवि जायसवाल आबकारी निरीक्षक तथा वरिष्ठ सहायक निर्वाचन कार्यालय राकेश प्रकाश को नामित किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि 41 कार्य प्रभारी तथा 91 सहायक प्रभारी अधिकारियों की तैनाती इस निर्देश के साथ किया गया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने आवंटित कार्यो के ससमय निस्पादन सुनिश्चित करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!