राम मंदिर निर्माण के लिये मुसलमानों ने भी उठाई थी आवाज

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 03 Aug, 2020 09:20 AM

muslims also raised voice for construction of ram temple

उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के साथ सदियों पुराना सपना पूरा हो जायेगा। लेकिन एक महत्वपूर्ण बात कम ही लोगों को पता होगा कि...

रामपुरः उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के साथ सदियों पुराना सपना पूरा हो जायेगा। लेकिन एक महत्वपूर्ण बात कम ही लोगों को पता होगा कि रामपुर के मुसलमानों ने मंदिर निर्माण के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर में आवाज उठायी थी।

बता दें कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले रामपुर के मुसलमान श्रीमान मंदिर निर्माण के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने में शामिल हुए थे। भव्य राम मंदिर की मांग की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्कालीन जि़ला संयोजक फैसल मुमताज़ के नेतृत्व में दर्जनों मुसलमानों ने कार्यक्रम में शिरकत की थी। देश में पहली बार ऐसा हुआ था की देश के मुसलमान पहली बार किसी इतनी जटिल समस्या के समाधान की लीड कर रहे थे। इनका नारा था ‘‘मुसलमानों ने ठाना है झगड़े को हमेशा के लिए मिटाना है।

इस धरने के रामपुर की टोली का नेतृत्व करने वाले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के रोहेलखण्ड प्रांत संयोजक फैसल मुमताज़ ने कहा कि मंच के नेतृत्व में देश भर के मुसलमानो जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था और भव्य मंदिर निर्माण की मांग की थी जिसमें रामपुर के मुसलमान भी शामिल हुए थे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने श्रीमान मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया था।

उन्होंने बताया कि मंच के पदाधिकारियों ने देश भर में यात्राएं की थी। ये यात्रा रामपुर भी आई जिसे प्रमुख राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफ़ज़ाल, मंच की तरफ से बनाई गई श्रीराम मंदिर कमेटी के वाइस चेयरर्मैन इस्लाम अब्बास, प्रदेश संयोजक हाजी ज़हीर अहमद ने नगर एवं तहसीलों में सभाऐं की थी। मुस्लिम समुदाय के लोगों का समझाया था कि अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ। उस जगह राम मंदिर ही बनना चाहिए। मुसलमानों को चाहिए कि बाबर के अपराध को धिक्कारें, देश के मुसलमान दिल बड़ा करते हुए आए और श्रीराम मंदिर बनवाने में अपना सहयोग करें। हदीस यह कहती ही जहां विवाद हो उस जगह इबादत नही ही सकती।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!