रामपुर में पहली बार BJP का परचम लहराने वाले विधायक आकाश सक्सेना ने PM मोदी से की मुलाकात

Edited By Imran,Updated: 20 Dec, 2022 07:10 PM

mla akash saxena met pm modi

रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने वाले पार्टी नेता आकाश सक्सेना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की आपको बता दें कि उपचुनाव में आकाश सक्सेना की जीत के साथ ही भाजपा ने आजादी के बाद इस सीट पर पहली बार...

लखनऊ: रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने वाले पार्टी नेता आकाश सक्सेना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की आपको बता दें कि उपचुनाव में आकाश सक्सेना की जीत के साथ ही भाजपा ने आजादी के बाद इस सीट पर पहली बार कब्जा किया है। भाजपा पहली बार रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीती है। इससे पहले करीब 40 साल से यहां सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ही विधायक रहे। उनसे पहले इस क्षेत्र में कांग्रेस का वर्चस्व रहा था।

रामपुर से भाजपा विधायक ने ट्वीट कर कहा
"आज प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद मिला व रामपुर से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मोदी जी के रूप में भारत को एक मजबूत, करिश्माई व आसाधारण नेतृत्व मिला है, जिनकी जनकल्याणकारी नीतियों ने समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। "आकाश सक्सेना
सक्सेना ने आसिम राजा को दी थी शिकस्त

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, आकाश सक्सेना ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के आसिम राजा को को 34136 मतों से हराया था। सक्सेना को 81 हजार 432 मत मिले जबकि राजा को 47296 वोट हासिल हुए। रामपुर में नया कीर्तिमान रचने के बाद सक्सेना ने कहा था कि 'रामपुर के मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपा को जिताकर यह साबित कर दिया है कि वे भाजपा की कल्याणकारी नीतियों के जरिए अपने जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं। अब रामपुर को एक औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!