PM द्वारा गरीबों को घर की चाबी देने पर भड़की मायावती, बोलीं- चुनावी लाभ के लिए आवास आवंटन में जल्दबाजी ठीक नहीं

Edited By Umakant yadav,Updated: 05 Oct, 2021 04:03 PM

mayawati furious over pm giving the keys of the house to the poor

पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत 75 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चाबी दिए जाने पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि चुनावी लाभ के लिए गरीबों को आवास आवंटन का काम...

लखनऊ: पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत 75 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चाबी दिए जाने पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि चुनावी लाभ के लिए गरीबों को आवास आवंटन का काम जल्दबाजी में आधा अधूरा नहीं होना चाहिये।

मायावती ने ट्वीट किया ‘‘ बीएसपी के पदचिन्हों पर चलकर भाजपा द्वारा यूपी में गरीबों के लिए आवास आवंटन आदि का कार्य चुनावी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जल्दबाजी में आधा-अधूरा नहीं होना चाहिए, बल्कि योजनाओं के पूरा होने पर ही इनका सही उद्घाटन व आवंटन हो तो बेहतर ताकि उसका सही लाभ लोगों को मिल सके।'' उन्होने कहा ‘‘ वैसे चुनाव के नजदीक आने पर यहाँ ज्यादातर योजनाओं के शिलान्यास व आधी-अधूरी स्कीमों का उद्घाटन आदि करने की जो गलत प्रवृति रही है उससे इनके पूरा न होने पर जनहित व जनकल्याण दोनों बूरी तरह से प्रभावित होता है जबकि विकास की प्रक्रिया अनवरत जारी रहनी चाहिए।''

पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले आवासों में करीब 80 फीसदी आंवटन महिलाओं के नाम किये जाने के मोदी के व्यक्तव्य पर भी टिप्पणी करते हुये एक अन्य ट्वीट में बसपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘ जनहित व जनकल्याण की विभिन्न सरकारी योजनाओं आदि व अन्य आर्थिक लाभ घर की महिलाओं के नाम ही सीधे उनके बैंक खाते में आवंटित करने की परम्परा बीएसपी के शासनकाल में ही बड़े पैमाने पर शुरू की गई थी, जिसे राजनीतिक स्वार्थ के तहत चाह कर भी भुलाना मुश्किल।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!