Lok Sabha Elections 2024: मेनका गांधी बोलीं- मेरा चुनाव लड़ना तय था, लेकिन सीट तय करने के कारण घोषणा में हुई देरी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Apr, 2024 08:14 AM

maneka gandhi told why she got the lok sabha election ticket late

Lok Sabha Elections 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उनका चुनाव लड़ना तो तय था लेकिन निर्वाचन क्षेत्र तय करने के कारण घोषणा में देरी हुई। सुलतानपुर से दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी बनाये...

Lok Sabha Elections 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उनका चुनाव लड़ना तो तय था लेकिन निर्वाचन क्षेत्र तय करने के कारण घोषणा में देरी हुई। सुलतानपुर से दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी बनाये जाने के बाद यहां पहुंची मेनका गांधी ने उनकी उम्मीदवारी घोषित होने में देरी होने के सवाल पर पत्रकारों से कहा कि मेरा चुनाव लड़ना तय था, लेकिन किस क्षेत्र से लड़ना है इसी को लेकर देरी हुई।

सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार नहीं जीता कोई भी चुनाव!
दरअसल, एक मौका छोड़कर सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र का यह इतिहास रहा है कि यहां दूसरी बार कोई चुनाव नहीं जीता। सिर्फ डीबी राय सुलतानपुर में (1996 और 1998) लगातार दो बार भाजपा से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कहा कि मैं दोबारा सुलतानपुर से भाजपा की प्रत्याशी हूं, इसके लिए मैं पार्टी अध्यक्ष व प्रधानमंत्री जी तथा यहां के सभी विधायकगण की आभारी हूं। दोबारा (उम्मीदवार बनकर) सुलतानपुर आई हूं, इस बात को लेकर मैं बहुत खुश हूं।

जानिए, वरुण गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर क्या बोलीं मेनका गांधी?
आपको बता दें कि यह पूछे जाने पर कि क्या वरुण गांधी उनके चुनाव का संचालन करेंगे, मेनका गांधी ने कहा कि इस समय वरुण गांधी और उनकी पत्नी बीमार हैं, इसलिये वह आराम कर रहे हैं। रायबरेली व अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वरुण के मैदान में उतरने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में हूं, दूसरी पार्टी (कांग्रेस) की नेता नहीं जो उसके बारे में आपको जानकारी दूं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!