Lok Sabha Elections 2024: सपा सांसद एसटी हसन बोले- स्थानीय नेताओं की 'साजिश' के तहत कटा मेरा टिकट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Apr, 2024 02:32 PM

lok sabha elections 2024  local leaders made me a victim of a  conspiracy

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के मौजूदा सांसद एस. टी. हसन ने मंगलवार को कहा कि कुछ स्थानीय नेताओं की 'साजिश' के चलते पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के लिए जरूरी कागजात उन तक समय...

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के मौजूदा सांसद एस. टी. हसन ने मंगलवार को कहा कि कुछ स्थानीय नेताओं की 'साजिश' के चलते पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के लिए जरूरी कागजात उन तक समय से नहीं पहुंच सके। इसी वजह से वह नामांकन के आखिरी दिन 28 मार्च को पर्चा नहीं दाखिल कर सके। सपा ने इस बार हसन का टिकट काटकर बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाया है। हसन ने वीरा के लिए चुनाव प्रचार करने से इनकार किया है। हालांकि वह अन्य सीटों पर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के लिए प्रचार करेंगे।

स्थानीय नेताओं ने मुझे बनाया 'साजिश' का शिकार : सांसद एस. टी. हसन
मिली जानकारी के मुताबिक, हसन ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में स्थानीय स्तर पर विरोध के बीच सपा की अधिकृत प्रत्याशी रुचि वीरा की जीत की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। चुनाव तो चुनाव है। देखते हैं क्या होता है। यह पूछे जाने पर कि क्या सपा राज्य मुख्यालय या किसी वरिष्ठ नेता ने चुनाव प्रचार करने के लिए उनसे संपर्क किया है, सांसद ने कहा कि पार्टी नेतृत्व से मुझे अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।

मुरादाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान
आपको बता दें कि हसन ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार के तौर पर मुरादाबाद से चुनाव लड़ा था और भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह से हार गए थे। 2019 में सपा नेता ने सिंह को 97,878 मतों से हराकर मुरादाबाद सीट जीती थी। सिंह एक बार फिर इस सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। हसन 2006 से 2012 तक मुरादाबाद के मेयर भी रह चुके हैं। बिजनौर जिले की मूल निवासी रुचि वीरा (62) सपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने 2014 में बिजनौर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीता था, जिसमें उन्होंने भाजपा के हेमेंद्र पाल को 11,000 मतों से हराया था। मुरादाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!