लॉकडाउन: गरीबों व श्रमिक को भोजन बांटने से पहले योगी ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

Edited By Ajay kumar,Updated: 27 Mar, 2020 04:00 PM

lockdown cm yogi inspects community kitchen

लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों और श्रमिक परिवारों के लिए विशेष तौर पर भोजन की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं।

लखनऊ: लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों और श्रमिक परिवारों के लिए विशेष तौर पर भोजन की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश के क्रम में सीएम योगी जमीनी हकीकत और तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को लखनऊ के जियामऊ पहुंच गए। यहां उन्होंने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। साथ में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश,नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने वितरण के प्रोसेस से संबंधित जरुरी निर्देश दिए और पूरी व्यवयस्था की खुद जांच की। बता दें प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के कम्युनिटी किचन स्थापित कर रही है।

PunjabKesari
योगी सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत
बता दें इससे पहले सीएम योगी ने शुक्रवार को ही प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी। सुचारू रूप से इनकी आपूर्ति जारी रहे इसके लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिकों और इनके परिवहन में लगे वाहन भी छूट के दायरे में आएंगे। 

PunjabKesari
यूपी में संक्रमितों की संख्या हुई 47
गौरतलब है कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 694 पर पहुंच गई है। वहीं, यूपी में शुक्रवार को नोएडा में तीन और आगरा, बागपत में एक-एक मरीज में कोविड-19 की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 तक पहुंच गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!