Lakhimpur Kheri: दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की बढ़ी आबादी, 43 प्रतिशत हुई वृद्धि

Edited By Harman Kaur,Updated: 30 Jul, 2023 12:51 PM

lakhimpur kheri increased population of tigers in dudhwa tiger reserve area

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व (DTR) क्षेत्र में बाघों की संख्या 82 से बढ़कर 135 हो गई है। DTR के उप निदेशक रेंगाराजू तमिलसेल्वन ने बताया कि DTR क्षेत्र के बाहर के बाघों की संख्या मिलाकर बाघों की कुल संख्या 107 से बढ़कर 153 हो गई है....

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व (DTR) क्षेत्र में बाघों की संख्या 82 से बढ़कर 135 हो गई है। DTR के उप निदेशक रेंगाराजू तमिलसेल्वन ने बताया कि DTR क्षेत्र के बाहर के बाघों की संख्या मिलाकर बाघों की कुल संख्या 107 से बढ़कर 153 हो गई है और इस प्रकार इसमें लगभग 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उपनिदेशक ने बताया कि दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की अधिक संख्या होने के कारण यह देश के बाघ अभयारण्यों में शीर्ष पर है। देश के सभी बाघ अभयारण्यों में बाघों की स्थिति पर एक रिपोर्ट की जानकारी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर सामने आई। DTR अधिकारियों ने शुक्रवार को दुधवा वन क्षेत्रों में मैराथन गश्त का आयोजन किया। जिसका समापन अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुआ। इस दौरान DTR अधिकारियों की 12 से अधिक टीम ने पैदल, साइकिल, नाव और हाथियों पर कुल 4,898 किलोमीटर की दूरी तय की।

DTR के उप निदेशक ने कहा कि DNP, किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य और बफर जोन के क्षेत्रों सहित पीलीभीत, बहराइच तथा नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त की गई। उन्होंने बताया कि 24 घंटे लंबी मैराथन गश्त को शुक्रवार सुबह दुधवा पर्यटक परिसर से क्षेत्रीय निदेशक ललित वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वह खुद भी गश्ती दल का हिस्सा थे। अधिकारियों ने दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में घास के मैदान के प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा अभियान शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विशेषज्ञों के एक दल ने घास के मैदान प्रबंधन के पांच मॉडल सुझाए थे। उन्होंने कहा कि इन सभी मॉडलों की प्रभावशीलता का अध्ययन करने के लिए, सथियाना रेंज, बेलरायां रेंज और दक्षिण सोनारीपुर रेंज में दो-दो हेक्टेयर माप वाले छह घास के मैदानों को शामिल किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!