Kanpur: ठगी करने वाला फर्जी आयकर अधिकारी गिरफ्तार, युवक ने घर वालों को दी थी अधिकारी बनने झूठी सूचना

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Apr, 2024 02:49 PM

kanpur cheating fake income tax officer arrested young man had given

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है। दरअसल, युवक  एसएससी की तैयारी की तैयारी कर रहा था  उसके कही भी नौकरी नहीं मिली। लेकिन युवक के दिमाग में अधिकारी बनने का शौक ऐसा चढ़ा की फर्जी अधिकारी...

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है। दरअसल, युवक एसएससी की तैयारी की तैयारी कर रहा था उसे कही भी नौकरी नहीं मिली। लेकिन युवक के दिमाग में अधिकारी बनने का ऐसा शौक चढ़ा की फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करने लगा।  करीब आठ माह बाद मंगलवार को उस समय घर वालों को आघात लगा जब पुलिस ने युवक को चेकिंग के दौरान पकड़कर उसकी पोल खोल दी।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मामला कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र है। दअरसल, एसीपी अभिषेक पांडेय देर रात पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आयकर विभाग की प्लेट लगी एक काले रंग की कार कल्याणपुर की ओर से आती नजर आई। एसीपी ने बताया कि पुलिस के रोकने पर कार से उतरे महावीरपुरम निवासी रितेश शर्मा ने खुद को आयकर अधिकारी बताते हुए रौब गांठना शुरू कर दिया। इस पर अधिकारियों को शव हुआ। तो पूछताछ की इस दौरान आरोपी युवक ने अधिकारियों को फर्जी आई कार्ड दिखा।

PunjabKesari

एसीपी ने बताया पूछताछ जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया। अपनी पूरी कहानी बता दी। उन्होंने बताया कि अभी तक फर्जी आईकार्ड के जरिये धोखाधड़ी की बात सामने नहीं आई है। रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। रितेश के खाते की आठ माह की जानकारी भी जुटाई जा रही है। जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो गया कि आरोपी कितने लोगों के साथ ठगी कर चुका है। हालांकि आरोपी को पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!