जुमलों की बाजीगरी, छलावा, भ्रमित करने वाला... योगी सरकार के बजट को लेकर बीजेपी पर बरसे अजय राय

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Feb, 2024 02:23 AM

juggling of words deceit confusing  ajay rai lashed out at bjp regarding

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने निराशाजनक बताया है। योगी सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि शब्दों और जुमलों की बाजीगरी करता हुआ यह बजट...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने निराशाजनक बताया है। योगी सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि शब्दों और जुमलों की बाजीगरी करता हुआ यह बजट प्रदेश के युवाओं को भ्रमित, पिछड़ों और दलितों से साथ छलावा, महिलाओं को निराश एवं किसानों को हताश करने वाला है।
PunjabKesari
बजट आर्थिक मानकों पर पूरी तरह से विफल
अजय राय ने कहा कि किसानों की हितैषी बनती इस सरकार का सच यह है कि उत्तर प्रदेश की कृषक गृह (एग्रीकल्चर हाउसहोल्ड) की औसत मासिक आय 6,668 रुपये है जो राष्ट्रीय औसत आय 8,931 रुपये से 35 प्रतिशत कम है। पिछले 5 सालों में गन्ने का राज्य सलाहकार मूल्य सिर्फ 35 रुपये बढ़ाया गया, जबकि इस बीच गन्ने की खेती की लागत कई गुना बढ़ गई। आलू, प्याज और टमाटर को एमएसपी पर लाने का वादा किया गया था जिसका इंतजार प्रदेश के किसान आज भी बेसब्री से कर रहे हैं। राय ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट आर्थिक मानकों पर पूरी तरह से विफल है। यह बजट सिर्फ और सिर्फ निराशा के अलावा कुछ नहीं है।
PunjabKesari
बजट में नगरीय विकास की योजनाओं के लिए करीब 17 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित योगी सरकार के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में नगरीय विकास की योजनाओं के लिए करीब 17 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन के तहत टाउनशिप विकसित करने के लिए वर्ष 2024-2025 के बजट में 3000 करोड़ रूपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। बजट में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरीडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 914 करोड़ रूपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है। वहीं कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 395 करोड़ रूपए,आगरा मेट्रो रेल परियोजना में उत्तर प्रदेश के अंश के रूप में 346 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़ रूपए की बजट व्यवस्था प्रस्तावित।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!