बदमाशों के हौसले बुलंद! सर्राफा व्यापारी से लूटे 3 लाख के जेवर, CCTV खंगाल रही पुलिस

Edited By Harman Kaur,Updated: 02 Mar, 2024 02:49 PM

jewelery worth three lakhs looted from businessman

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने 3 लाख के जेवर लूट लिए.....

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने 3 लाख के जेवर लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार, फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा बाजार के निवासी विनोद सोनी की लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर सुवन्सा बाजार में जेवर की दुकान है। शुक्रवार रात वह दुकान बंद करके सामान घर पर रखने जा रहा था। रास्ते में दो बाइक से आए 3 बदमाशों ने उसपर फायर कर दिया। गोली से विनोद बच गया तो बदमाशों ने तमंचे की मुठिया से पीट-पीट कर जेवर का बैग लूट लिया और प्रताप गढ़ की ओर भाग गए।

विनोद सोनी के अनुसार, बैग में 10 हजार रुपया नकद और करीब 3 लाख 40 हजार रूपए कीमत के जेवर थे। बाजार वासियों ने पीछा करके बदमाशों को पकड़ने की कोशिस की, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। बाजार में लूट की खबर मिलने पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर सहनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देर रात तक आस पास लगे सी सी टी वी कैमरों में बदमाशों की फुटेज तलाशने में जुटी रही।

ये भी पढ़ें.....
- 'BJP अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती...सेटिंग करने में माहिर है',दबी जुबानी दर्द बयां कर रहे राजभर

योगी कैबिनेट मंत्री का विस्तार रविवार की शाम तक होने का कयास लगाया जा रहा है। इसी बीच सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान अब एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, बीते महीनों के दौरान लगातार मंत्री बनने का दावा किया, लेकिन अब तक आठ महीने में मंत्री पद नहीं मिला तो सुर बदलते नजर आ रहे हैं। कभी कभी तो दबी जुबानी अपना दर्द भी बयां करत देते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!