मथुरा में होली पर खूब उड़ा अबीर गुलाल, कोना कोना हुआ इन्द्रधनुषी; बांकेबिहारी को चाट के व्यंजनों का लगाया भोग

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Mar, 2024 09:35 AM

in mathura a lot of abir gulal was blown

Mathura Holi 2024: बांके बिहारी लाल की नगरी मथुरा में होली के मौके पर अबीर गुलाल की इस कदर आंधी चली कि ब्रज का कोना कोना इंद्रधनुषी बन गया। बल्देव में राऊ जी मन्दिर के प्रांगण में सोमवार को दहनावर का आयोजन किया गया...

Mathura Holi 2024: बांके बिहारी लाल की नगरी मथुरा में होली के मौके पर अबीर गुलाल की इस कदर आंधी चली कि ब्रज का कोना कोना इंद्रधनुषी बन गया। बल्देव में राऊ जी मन्दिर के प्रांगण में सोमवार को दहनावर का आयोजन किया गया। दहनावर में कल्याणदेव परिवार की हर आयु वर्ग की बहुएं कई घंटे तक नृत्य कर रही थीं। चाट के व्यंजनों में ठाकुर के लिए गोलगप्पे, कांजी बड़ा, दही बड़ा, आलू की टिकिया, पकौड़ी, मूंग की दाल का चीला आदि तैयार किये गए थे। जिनका भोग बांकेबिहारी को लगाया गया था।

PunjabKesari
मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर में होली पर भक्तों ने ठाकुर के साथ दो घंटे तक जमकर होली खेली। मन्दिर के गर्भगृह में पहले श्यामाश्याम ने होली खेली तथा बाद में मन्दिर के पुजारी ने जगमोहन से सोने और चांदी की पिचकारी से यही रंग श्रद्धालुओं पर डाला तो वे भाव विभोर हो गए। मन्दिर के जनसंपर्क अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि रंग खेलने के कारण लला ने विश्राम नहीं किया इसलिए मन्दिर शाम साढ़े चार बजे ही बंद हो गया। वृन्दावन के बांकेबिहारी मन्दिर और सप्त देवालयों में रविवार को शयन के दर्शन के बाद रंग का चलना बंद हो गया था।

PunjabKesari
बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत ज्ञानेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के बाहर तीर्थयात्रियों ने जमकर होली खेली तथा मथुरा के रसिया पर नृत्य भी किया। ठाकुर ने होली पर  बालभोग में मूंग की दाल का हलुवा और एक विशेष प्रकार का व्यंजन अघौटा खाया। वहीं दोपहर बाद उन्होंने चाट का आनन्द लिया। चाट के व्यंजनों में ठाकुर के लिए गोलगप्पे, कांजी बड़ा , दही बड़ा, आलू की टिकिया, पकौड़ी, मूंग की दाल का चीला आदि तैयार किये गए थे। शुचिता के लिए मशहूर राधारमण मन्दिर में राजभोग के समय भक्तों पर प्रसाद स्वरूप रंग गुलाल डाला गया और उनमें जलेबी का प्रसाद वितरित किया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!