CM योगी का आदेश: मंत्रियों के साथ IAS, IPS और उनके परिजनों को हर साल देना होगा सम्पत्तियों का ब्यौरा

Edited By Imran,Updated: 26 Apr, 2022 03:45 PM

ias ips and their families will have to give details

उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन के मूड में नजर आ रहे है। इसी क्रम में योगी ने एक और निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब मंत्रियों के  साथ ही आईएएस और आईपीएस अफसर, उनकी पत्नी और परिजनों को अपनी संपत्ति  का...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में योगी ने एक और निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब मंत्रियों के  साथ ही आईएएस और आईपीएस अफसर, उनकी पत्नी और परिजनों को अपनी संपत्ति  का ब्यौरा देना होगा। सिस्टम में विपत करप्शन को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि अब हर साल सभी मंत्री अपनी संपत्ति का ब्यौरा देंगे।

इसके साथ ही IAS और IPS अफसर उनके परिजन भी यह जानकारी देंगे की हर साल उनकी चल और अचल संपत्ति में कितना इजाफा हुआ यह बताना होगा। इतना ही नहीं इस विवरण को ऑनलाइन पोर्टल पर भी सार्वजानिक किया जाए ताकि जनता भी उसे देख सके।  इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि मंत्रियों के कामकाज में परिवार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सरकार के कामकाज में  परिवार का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि यूपी के 18 मंडलों में सभी मंत्रियों को जनता के  दरवाजे पर जाना होगा। इसके लिए समय सारिणी भी तैयार कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!