अखिलेश यादव-अफजाल अंसारी की मुलाकात पर बोले जनरल वीके सिंह, सपा ऐसा काम करती रहती है...

Edited By Ajay kumar,Updated: 07 Apr, 2024 09:14 PM

general vk singh said on the meeting of akhilesh yadav afzal ansari

केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह रविवार को मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम दर्शन करने पहुंचे। खुद का टिकट काटे जाने के सवाल पर साफ किया कि वे फौजी आदमी हैं, पार्टी जो भी नई जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे।

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह रविवार को मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम दर्शन करने पहुंचे। खुद का टिकट काटे जाने के सवाल पर साफ किया कि वे फौजी आदमी हैं, पार्टी जो भी नई जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे। परिवर्तन पार्टी की पद्धति है। मुझे एक जगह से चुनाव लड़ने के लिए बोला गया था। 10 साल काम किया हूं बाकी पार्टी डिसाइड करेगी।

सिर्फ विजय की बात करता हूं, संख्या की बात मत करिए
पार्टी के चार सौ सीटों के नारे पर जनरल वीके सिंह कहा कि मैं सीटों की बात नहीं करता सिर्फ विजय की बात करता हूं, संख्या की बात मत करिए। देश एक विकसित भारत के कदम पर चल रहा है इसमें मोदी जी का योगदान है। कोई सियासी समीकरण बदलने वाला नहीं है।

PunjabKesari

यह कोई नई बात नहीं
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी के घर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। सपा ऐसा काम करती रहती है एक  विशेष वर्ग के लिए, इसमें कोई नई चीज नहीं है।

सोशल मीडिया में हमारा प्रभाव घटा है
सोशल मीडिया लोकसभा वालंटियर्स सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया में हमारा जो प्रभाव था वह घटा है। मेरा व्यक्तिगत विचार है सोशल मीडिया में जो  2013,14 में हमारा प्रभाव था आज नही है। आज हम खाना पूर्ति कर रहे हैं। मीटिंग हुई फोटो खींचा डाल दिया। इस मीटिंग से लोगों को क्या समझ में आया। आम नागरिकों को पता चले उसके लिए इससे क्या मिला आपको जोड़ना पड़ेगा। यूट्यूब का प्लेटफार्म है सब कहते हैं कि सही होगा, व्हाट्सएप पे जो आता है हम कहते हैं सही है, चाहे झूट ही क्यों न हो। आपके अभियान का आधार क्या है, आपकी कहानी क्या है, आपका नेरेटिव क्या है, जब तक आप वह नहीं बनाएंगे उसके छोटे-छोटे टुकड़े डालकर आप उस कहानी को पूरा नहीं कर सकते।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!