वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा- जनता जो सुझाव देगी उसको करेंगे संकल्प पत्र में शामिल

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Mar, 2024 05:58 PM

finance minister suresh khanna and agriculture minister surya pratap

प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में दोनों ही नेताओं ने मोदी की गारंटी पर बात की और सरकार...

लखनऊ: प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में दोनों ही नेताओं ने मोदी की गारंटी पर बात की और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, कि, राजनीतिक दल अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हैं, लेकिन भाजपा इसे संकल्प पत्र कहती है। बीजेपी लोकसभा का संकल्प पत्र तैयार कर रही है और लोगों से 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिये सुझाव मांगा जा रहा है। बीजेपी ने सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान की शुरुआत की है। 

सुझाव कार्यक्रम के माध्यम से भी जन जन से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। ये पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के द्वारा संपन्न किये जायेंगे। कुल 250 कार्यक्रम आयोजित होंगे, पहले चरण में 125 कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आमजन 9090202024 पर मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपना सुझाव रिकार्ड करा सकते हैं। भाजपा अपने संकल्प पत्र पर गंभीरता से काम करती है और इसीलिए मोदी की गारंटी योजना के तहत इसे अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है। भाजपा 2024 लोकसभा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के आधार पर तैयार कर रही है। 

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव विकसित भारत की तर्ज पर होगा। जनता जो सुझाव देगी उसको संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा। बीजेपी ने हमेशा घोषणा पत्र के स्थान पर संकल्प पत्र जारी किया और उसमें किये गये वादों को पूरा भी किया। जनता जो सुझाव देगी उसी के अनुरूप हमारा संकल्प पत्र तैयार होगा। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आगे कहा कि, धारा 370 को हटाने, CAA लागू करने का संकल्प हमारी सरकार ने पूरा किया। हर घर शौचालय का मिशन पूरा किया गया 1 करोड़ लखपति दीदी बनाने का काम किया गया। हर घर बिजली और हर घर नल से जल का संकल्प बीजेपी का था। अयोध्या में राम मंदिर का संकल्प भी बीजेपी सरकार में ही पूरा हुआ। कृषि मंत्री ने कहा कि अगले 5 सालों के लिए जो सुझाव आएंगे उसको भाजपा संकल्प पत्र में स्थान देगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!