'देश में गरीबों, मेहनतकशों, वंचितों की बहुजन-हितैषी सरकार चुनें...' लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने की अपील

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Apr, 2024 12:30 PM

elect a bahujan friendly government for the poor

Mayawati News: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में कल यानी 19 अप्रैल को आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अपील की है कि 'पहले मतदान, फिर जलपान'...

Mayawati News: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में कल यानी 19 अप्रैल को आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अपील की है कि 'पहले मतदान, फिर जलपान' के संकल्प के साथ मतदाता अपने वोट के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का निर्भय होकर इस्तेमाल करें एवं देश में ग़रीबों, मेहनतकशों, वंचितों की बहुजन-हितैषी सरकार चुनें।

 

 


मायावती ने की यह अपील
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर मायावती ने एक पोस्ट में लिखा, ''देश में 18वीं लोकसभा हेतु सात चरणों में हो रहे आमचुनाव में कल मतदान के पहले चरण से ही, ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ अपने वोट के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का निर्भय होकर इस्तेमाल करके देश में ग़रीबों, मेहनतकशों, वंचितों की बहुजन-हितैषी सरकार चुनें, यही पुरजोर अपील।''

'बिना किसी भेदभाव के एक वोट का मिला अधिकार'
मायावती ने लिखा, ''परमपूज्य बाबासाहेब डा भीमराव अम्बेडकर के अनुपम संविधान के तहत बिना किसी भेदभाव के एक वोट का मिला अधिकार ऐसी लोकतांत्रिक शक्ति है जिसके जरिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके गरीब, कमजोर व उपेक्षित लोग अपना उद्धार खुद करने योग्य बनकर अपनी गरीबी व लाचारी का जीवन दूर कर सकते हैं।''

PunjabKesari
वोट के अधिकार की रक्षा करेंः मायावती
मायावती ने कहा, ''इसीलिए वोट के अधिकार की रक्षा पूरे जी-जान से करनी है। सावधान रहें आपका कोई वोट खरीदा न जा सके। लूटा न जा सके। कोई वोट पड़ने से न रह जाए तथा धनबल, मन्दिर-मस्जिद आदि के नाम पर आपके वोट का गलत इस्तेमाल न हो। वोट जरूर डालें। यही सबसे बड़ा कर्तव्य व बाबा साहेब को श्रद्धांजलि।''

 


'आचार संहिता का उल्लंघन रोकना जरूरी'
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, ''निर्वाचन आयोग ने यह लोकसभा चुनाव ’स्वतंत्र, निष्पक्ष, सहभागी, सुगम, समावेशी, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संचालन के लिए तैयारियों’ का आश्वासन देश को दिया है, जिस पर खरा उतरने के लिए खासकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग व रूलिंग पार्टी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन रोकना जरूरी।''

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!