CM योगी ने गोरखधाम मंदिर में की पूजा, बाढ़ प्रभाव‍ित इलाकों का करेंगे दौरा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Aug, 2017 11:23 AM

cm yogi worship in gorakhdham temple tour of flood affected areas

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की।

गोरखपुर\देवरिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में बनी गौशाला जाकर गायों को चारा खिलाया। सीएम मंदिर में जनता दरबार लगाकर फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्यांए सुन रहे हैं।

ये है CM योगी का पूरा कार्यक्रम:-
जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर और देवरिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। सीएम 11.30 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक तहसील कैंपियरगंज के अंतर्गत खड़खड़िया बांध का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उन्हें राहत सामग्री बांटेंगे।

इसके बाद योगी 12.25 बजे हेलीपैड कैपियरगंज से प्रस्थान कर 12.35 बजे हेलीपैड चरगावा आएंगे और 12.40 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक विकास खंड चरगावा के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करेंगे। 1.25 बजे वे हेलीपैड चरगांवा से रवाना होकर 1.35 बजे हेलीपैड चौरीचौरा आएंगे और 1.40 बजे से 2.40 तक तहसील चौरीचौरा के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा करेंगे। सीएम 2.45 बजे हेलीपैड चौरीचौरा से देवरिया जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

दोपहर 3.50 बजे से सतासी इंटर कॉलेज रूद्रपुर, देवरिया से प्रस्थान कर 4.05 बजे हेलीपैड बांसगांव आएंगे और 4.10 बजे से 4.50 बजे तक तहसील बासगांव के अंतर्गत स्थित बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे और राहत सामग्री का वितरण करेंगे। सीएम योगी 4.55 बजे हेलीपैड बांसगांव से प्रस्थान कर विकास खंड परौली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे और 5.10 बजे हेलीपैड एमपी पॉलिटेक्निक आएंगे। वहां से 5.20 बजे गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचेंगे और गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!