Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Mar, 2023 01:41 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सरकार का 2.0 का आज यानी 25 मार्च को पहला साल पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ छह साल छह दिन के मुख्यमंत्री हो गए है। उन्होंने सबसे ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड भी बना लिया...
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सरकार का 2.0 का आज यानी 25 मार्च को पहला साल पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ छह साल छह दिन के मुख्यमंत्री हो गए है। उन्होंने सबसे ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड भी बना लिया है। वही, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल 25 मार्च को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी को लेकर को आज सीएम योगी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
यह भी पढ़ेंः कानपुर देहात में ऑयल फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट: 1 मजदूर की मौत, 6 गंभीर; धमाका इतना तेज था कि छत में दरारें पड़ गईं
बता दें कि, आज योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सीएम योगी आज लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पत्रकारगणों से संवाद करेंगे व लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों व परिणामों को प्रदर्शित व परिणामों को प्रदर्शित करती पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे। योगी सरकार ने 100 दिन, 6 महीने और 1 साल को लेकर लक्ष्य तय किए थे और इन्हीं तय लक्ष्यों के सापेक्ष हुए कार्यों की जानकारी सीएम योगी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे। योगी सरकार के मंत्री जिलों में भी यह कार्यक्रम आयोजित करेंगे और प्रेसवार्ता करेंगे।
यह भी पढ़ेंः CM सिटी में किन्नर ने अपनाया अदभुत रास्ता, न्याय न मिलने पर साज श्रृंगार त्याग निकली नंगे पांव पदयात्रा पर
जाने किन जिलों में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
-दयाशंकर मिश्र दयालु बलिया में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
-विजयलक्ष्मी गौतम संतकबीरनगर में करेंगी पीसी
-राज्यमंत्री सतीश शर्मा कुशीनगर में करेंगे प्रेसवार्ता
-दानिश आजाद अंसारी भदोही में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
-सुरेश खन्ना गोरखपुर,जितिन प्रसाद मुरादाबाद में करेंगे PC
-मंत्री नरेंद्र कश्यप शाहजहांपुर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
-मंत्री जेपीएस राठौर हरदोई में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
-मंत्री अरविंद शर्मा सिद्धार्थनगर में करेंगे प्रेसवार्ता
-अनिल राजभर मऊ, दयाशंकर सिंह देवरिया में PC करेंगे