CM योगी ने बच्चों को बांटे टैबलेट, बोले- यूपी में जो भी होगा वर्ल्ड लेवल का होगा

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Apr, 2022 01:21 PM

cm yogi distributed tablets to children said whatever happens in up

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बाद में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया। उन्होंने कहा कि...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बाद में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 'पीएम स्वनिधि योजना' को दिसंबर, 2024 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है जिसका सीएम योगी ने स्वागत किया है। निःसंदेह, यह निर्णय समग्र आर्थिक स्वावलंबन के संकल्प को साकार करते हुए अंत्योदय के प्रण को पूर्ण करने में सहायक होगा।

  https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/cm-yogi-distributed-tablets-to-children-said-whatever-happens-in-up-1589752https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/cm-yogi-distributed-tablets-to-children-said-whatever-happens-in-up-1589752

Koo App
आज लखनऊ स्थित डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के भवन, ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय, चंदौली व संकेत जूनियर हाईस्कूल, चित्रकूट का शिलान्यास करने के साथ ही वि.वि. के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया। सबको बधाई! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 28 Apr 2022

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में  कोविड-19 के संबंध में आयोजित वर्चुअल बैठक में सहभाग किया जिसमें उत्तर प्रदेश में कोविड प्रबंधन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा टेबलेट और लेफ्ट टॉप देने से बच्चों को डिजिटल से पढ़ाई सुगम होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी डिजिटल माध्यम से पढ़ाई जारी रखा।  सरकार का मकसद उत्तर प्रदेश को वर्ड लेवल पर एक पहचान बनाना है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!