CM योगी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- ‘हिन्दू और हिन्दुत्व' पर उनका ज्ञान बुद्धि का फेर है

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Jan, 2022 07:47 PM

cm said his knowledge on hindu and hindutva is a change of intellect

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जिन्हें मंदिर में पूजा करने नहीं आता, वे हिन्दू और हिन्दुत्व का ज्ञान दे रहे हैं।

अमेठी: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जिन्हें मंदिर में पूजा करने नहीं आता, वे हिन्दू और हिन्दुत्व का ज्ञान दे रहे हैं।' अमेठी में 293 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद जगदीशपुर के मुबारकपुर में जनसभा में पुरानी घटना याद करते हुए योगी ने कहा, ''2017 के दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान यहां के पूर्व सांसद (राहुल गांधी) एक मंदिर में गये। लेकिन जैसे ही वह घुटने टेककर बैठे, वहां के पुजारी ने टोक दिया कि पालथी लगाकर बैठो, यह मंदिर है, मस्जिद नहीं।''
गांधी पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा, ''अब जिन लोगों के पास इतना भी संस्‍कार नहीं, वे हिन्दू और हिन्दुत्व के बारे में इस प्रकार का दुष्‍प्रचार करें तो यह उनकी बुद्धि का फेर है।''


गौरतलब है कि स्मृति ईरानी के हाथों लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद हाल ही में अमेठी में पदयात्रा के दौरान ‘महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे' का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने ‘हिन्दू और हिन्दुत्व' की परिभाषा समझायी थी। इस उदाहरण में स्वयं को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रखते हुए राहुल ने कहा था, ''महात्मा गांधी हिंदू थे इसलिए उनको महात्मा कहा गया लेकिन नाथूराम गोडसे को कभी महात्मा नहीं कहा जा सकता क्योंकि वह झूठ बोलता था, हिंसा फैलाता था, नफरत फैलाता था और हिंदू महात्मा गांधी के सीने में तीन गोलियां दाग दी थी।'' गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाते हुए योगी ने कहा, ‘‘विघटन और विभाजन जिनके जीन का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे कि हम एक्सीडेंटली हिन्दू हैं, वे आज स्वयं को हिन्दू भी नहीं बता सकते। उनकी मजबूरी है कि वे आपके उत्साह, उमंग और आस्था के सामने नतमस्तक हैं, अन्यथा उन्होंने बहुत पहले कह दिया था कि हम एक्सीडेंटली हिन्दू हैं।''

सूफी संत मलिक मोहम्मद जायसी और कृष्ण पर उनकी रचनाओं का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने अपनी रचनाओं में बहुत कुछ लिखा है। अमेठी ने आजादी के बाद जिन्हें अपनी सत्ता सौंपी, अगर उन्हें जायसी की रचनाएं याद होतीं तो वह हिन्दू और हिन्दुत्व की बात नहीं करते।'' राहुल गांधी के खिलाफ हमलावर होते हुए योगी ने कहा कि अमेठी के पूर्व सांसद जब विदेश में होते हैं तो भारत के खिलाफ बोलते हैं और केरल में होते हैं तो अमेठी के खिलाफ बोलते हैं, किसी को इतना खुदगर्ज नहीं होना चाहिए।

जनसभा में केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने भी विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अमेठी को अंधकार में रखने का अपराध उस एक परिवार ने अकेले नहीं किया। हाथ (कांग्रेस का चुनाव निशान) ने साइकिल (समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान) पकड़ा और फिर हाथी (बहुजन समाज पार्टी का चुनाव निशान) पर चढ़कर अमेठी के सपनों का तिरस्कार किया।'' राहुल प्रियंका के हालिया अमेठी दौरे पर ईरानी ने कहा, ‘‘चुनाव आते ही भाई-बहन ने यहां आकर हिन्दु और हिन्दुत्व की बात की। मैं उन्‍हें बताना चाहती हूँ कि असली हिन्दु वह है जो अयोध्या में राम मंदिर बनवा रहा है।'' मुख्यमंत्री ने आज तिलोई में 86.42 करोड़ रुपये की लागत से बने 200 बिस्तरों की क्षमता वाले जिला रेफरल अस्पताल का लोकार्पण भी किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!