भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: CM योगी ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप जीतने पर पूरी टीम को दी बधाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Jan, 2023 01:25 AM

cm congratulated entire team for winning the women s under 19 t 20 world cup

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी। बता दें कि अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है। टीम इंडिया ने इस...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी। बता दें कि अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रच दिया है।

 


मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा, "जय हो! देश की बेटियों ने आज ऐतिहासिक आईसीसी महिला अंडर टी-20 विश्व कप जीत लिया। पूरी टीम को हार्दिक बधाई।" उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, "टीम की अटूट लगन और कड़ी मेहनत से प्राप्त यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश-दुनिया की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है।"
PunjabKesari
गौरतलब है कि महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने पीछा करते हुए यह आसान लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है।
PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!