BHU विवादः मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चीफ प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Sep, 2017 11:58 AM

chief proctor resigns taking the moral responsibility of the case

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने 23 सितंबर की रात परिसर में छात्राओं पर....

वाराणसीः बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। बीती रात चीफ प्रॉक्टर ओ.एन. सिंह ने कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी को अपना इस्तीफा सौंपा जिसे स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि घटना के बाद जिला प्रशासन ने लाठीचार्ज पर सीओ, एसओ और 3 मजिस्ट्रेट के ऊपर कार्रवाई करते हुए पहले ही उन्हें हटाने के आदेश जारी कर चुकी है।
               PunjabKesari
इससे पहले मंगलवार को कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने इस मामले में अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव, राजीव कुमार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में गोकर्ण ने BHU प्रशासन को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि BHU ने पीड़ित की शिकायत का संवेदनशील तरीके से निपटारा नहीं किया, समय पर स्थिति को नहीं संभाला। जिससे लाठीचार्ज जैसे दुर्भाग्यपूर्ण कदम की जरूरत आ पड़ी।
               PunjabKesari
बता दें कि बीएचयू में हुए लाठीचार्ज का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार से पूरे मामले की जानकारी मांग ली है। एनएचआरसी ने राज्य के मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी मांगी है। जिसके चलते राज्य सरकार जल्द ही आयोग को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही अब तक हुई कार्रवाइयों का विवरण भी भेज देगा।
               PunjabKesari
गौरतलब है कि छेडखानी के विरोध में गत 23 सितम्बर की रात प्रदर्शन कर रही छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। लडकियों को इस लाठीचार्ज में चोटें भी लगी थीं। जिसके चलते बीएचयू परिसर को छावनी में तबदील कर दिया गया था।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!