गोरखपुर में बोले CM योगी- 10 साल में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र, नेशन फर्स्ट के भाव से काम करें चार्टेड अकाउंटेंट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Dec, 2023 07:38 AM

chartered accountants should make taxpayers aware yogi

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता से लिए जाने वाला कर का पैसा राष्ट्र निर्माण में खर्च होता है और लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट में लगता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को इस बारे...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता से लिए जाने वाला कर का पैसा राष्ट्र निर्माण में खर्च होता है और लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट में लगता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को इस बारे में करदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग कर की चोरी कर रहे हैं और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग नहीं दे रहे हैं उन्हें जागृत करने का काम चार्टेड अकाउंटेंट का है। उन्होंने कहा कि भारत को अगले 10 वर्षों में विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करना है तो सभी को नेशन फस्टर् के भाव को अपने कार्य का हिस्सा बनाना होगा। योगी ने गुरुवार को बाबा गंभीर नाथ पेक्षागृह में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा काम सिर्फ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का नहीं है बल्कि ईज ऑफ लिंविंग के लक्ष्य को प्राप्त करना है। यानी किसी को किसी भी स्तर पर कोई समस्या न होने पाए। इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकार सभी तरह के रिफॉर्म करने के लिए तैयार है।

PM मोदी ने 142 करोड़ की आबादी को दुनिया के विश्वास का प्रतीक बना दिया: योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आने वाले 25 वर्षों यानी 2047 के लिए देश के समक्ष पांच संकल्प रखें, जिन्हें पंच प्रण कहा गया है। यह पंच प्रण विकसित भारत, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, गौरवशाली अतीत के प्रति सम्मान का भाव होना, एकता और एकात्मा का भाव और पांचवा प्रण उन्होंने नागरिक कर्तव्य को दिया है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने 142 करोड़ की आबादी को दुनिया के विश्वास का प्रतीक बना दिया है। उन्होने कहा कि अगर 142 करोड़ लोग पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे तो भारत दुनिया की बड़ी ताकत बन जाएगा। विकसित भारत हम सबके सपनों का भारत होगा। उसमें हर एक व्यक्ति के सपनों को साकार करने के अवसर होंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी दक्षता का उपयोग कमियों को दिखाने की कोशिश में करते हैं, लेकिन होना यह चाहिए कि हम इसे कमियों को दूर करने में दिखाएं।

लोगों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन और आयकर रिटर्न भरने की पद्धति के बारे में बताएं कर्मचारी: योगी
सीएम योगी ने कहा कि राज्यकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों से संवाद बनाएं और उन्हें जीएसटी रजिस्ट्रेशन और आयकर रिटर्न भरने की पद्धति के बारे में बताएं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में उद्योगों की वर्तमान परिस्थिति एवं भविष्य के संदर्भ में आईसीएआई द्वारा तैयार किए गए रिसर्च पेपर का विमोचन किया। कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर मंगलेश श्रीवास्ताव, आईसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाती, उपाध्यक्ष रंजीत अग्रवाल, गोरखपुर शाखा की अध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी समेत गोरखपुर अंचल के चार्टेड अकाउंटेंट्स सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!