Edited By Ramkesh,Updated: 19 Oct, 2024 12:27 PM
जिला अस्पताल में डॉक्टर और घोसी सांसद राजीव राय के बीच हुए विवाद ने अब बड़ा रूप ले लिया है। दरअसल, सांसद राजीव राय के खिलाफ पीड़ित डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने सरायलखंसी थाने में सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
मऊ ( जाहिद इमाम ): जिला अस्पताल में डॉक्टर और घोसी सांसद राजीव राय के बीच हुए विवाद ने अब बड़ा रूप ले लिया है। दरअसल, सांसद राजीव राय के खिलाफ पीड़ित डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने सरायलखंसी थाने में सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कान नाक गला के डॉ सौरभ त्रिपाठी ने घोसी सांसद राजीव राय के खिलाफ सरकारी काम बाधा डालने और उसके उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ सरायलखंसी थाने में केस दर्ज कराया है। डॉक्टर ने तहरीर पर धारा 221,132,352,351(2)के तहत मुकदमा कराया है। घटना में उपनिरीक्षक के द्वारा विवेचना की जाएगी। उसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी
गौरतलब है कि बीते 16 अक्टूबर को मरीजों की शिकायत पर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान कुछ डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले। इस बीच वो ईएनटी डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के केबिन में घुसे और उससे पूछताछ करने लगे, लेकिन डॉक्टर ने सांसद को ज्यादा भाव नहीं दिया। जिस पर दोनों में कहासुनी होने लगी।
बातों-बातों में सांसद का पारा चढ़ गया। इस बीच सांसद के साथ आए लोगों ने डॉक्टर से कई सवाल किए जिस पर डॉक्टर ने सांसद राजीव राय के सामने ये कह दिया कि नेतागिरी अस्पताल के बाहर जाकर करें, यहां नहीं। इस बात से झल्लाए सपा सांसद राजीव राय ने मौके पर मौजूद सीएमएस से डॉक्टर को लेकर कहा कि इन्हें फौरन सस्पेंड करवाइए। नहीं तो मैं एफआईआर करवाऊंगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से खूब वायरल हो रहा है।