यूपी में बुलडोजर न्याय का प्रतीक, माफिया-अपराधी डर रहे: मंत्री जेपीएस राठौर बोले- बांझ हो गई है सपा...

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Apr, 2024 10:04 PM

bulldozer is a symbol of justice in up mafia and criminals are afraid

उत्तर प्रदेश के हरदोई में तमाम लोगों को भारती जनता पार्टी में शामिल करने के लिए आयोजित की गई है एक जनसभा में जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बुलडोजर को न्याय का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा पहले माफिया मकान,...

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में तमाम लोगों को भारती जनता पार्टी में शामिल करने के लिए आयोजित की गई है एक जनसभा में जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बुलडोजर को न्याय का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा पहले माफिया मकान, दुकान पर कब्जा करते थे अब बुलडोजर से डरते हैं इसी वजह से अपराधी आज भयभीत हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर रखा और कहा की प्रत्याशी पैदा ना कर पाने की कगार पर सपा है जो बांझ हो चुकी है। यहां नरेश अग्रवाल ने भी इंडिया गठबंधन को कौवों का झुंड बताया और कहा मोदी योगी हंस है जो जोड़े में रहते हैं झुंड तो कौवों का होता है।
PunjabKesari
अपराधियों का दो रास्ता हैं जेल या जहन्नुम
मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए जेपीएस राठौर ने कहा बुलडोजर न्याय का प्रतीक बन चुका है। उत्तर प्रदेश में पहले माफिया दुकान, मकान पर कब्जा करते थे डरते नहीं थे। एफआईआर हो भी जाती थी तो कुछ ही समय में जमानत हो जाती थी लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुंडे माफियाओं को पहले जेल भेजते हैं उसके साथ ही घरों पर बुलडोजर चलवा देते हैं इसी वजह से क्राइम रुका हुआ है। आज माफिया अपराधी भयभीत हैं। योगी ने कहा भी है कि अगर नागरिकों को परेशान किया गया तो अपराधियों का दो रास्ता हैं जेल या जहन्नुम। ओवैसी के द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि वह राजनीति अपनी करते हैं और जनता उनको जवाब देती है। आने वाले समय में भी जनता उनको जवाब देगी कि वह भी हैदराबाद में ही जवाब दे देगी।

मुद्दा विहीन हो चुका है विपक्ष
अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं यादव से कि उनका मुद्दा क्या है उनकी दिशा क्या है लोकसभा चुनाव में जनता के बीच कैसे जाना चाहते हैं। विपक्ष के पास एक भी मुद्दा नहीं है मुद्दा विहीन विपक्ष हो चुका है और मानसिक खोखलापन समाजवादी पार्टी का दिखता है जो प्रत्याशी पैदा ना कर पाने के कगार पर है और समाजवादी पार्टी बांझ हो चुकी है कांग्रेस की तरह सपा का भी हाल हो रहा है।
PunjabKesari
हिंदू राष्ट्र के लोग तय कर लो हिंदुस्तान जीतेगा या पाकिस्तान
इस जनसभा को पूर्व मंत्री पूर्व राज्यसभा सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया और उन्होंने कहा कि विपक्ष को पता ही नहीं है चुनाव कहां का है। कहाकि देश का चुनाव है प्रधानी का चुनाव नहीं है उन्होंने कहा दो बालक एक साथ निकले सोच लिया उछल कूद कर करतब दिखा देंगे दो बालकों ने तय कर लिया चौराहे पर करतब दिखाकर देश के मदारियों के माध्यम से सत्ता पर कब्जा कर लेंगे लेकिन मेंढक कभी तौले नहीं जाते। उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन राहुल विदेश में पढ़े हैं इसलिए इंडिया हो गया हम लोग भारतवर्ष कहते हैं पहले वह यह तय करलें की हम भारतवर्ष हैं या इंडिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी योगी दूसरी तरफ राहुल तमाम साथियों की जोड़ी। मोदी योगी की जोड़ी हंस की है जो जोड़े में रहते हैं कौवा झुंड में रहता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंदुस्तान और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच होता है तो दीवानगी होती है यह चुनाव भी क्रिकेट का मैच है। एक तरफ तुष्टीकरण वाले लोग जो पाकिस्तान जैसे हैं एक तरफ हिंदू राष्ट्र के लोग तय कर लो हिंदुस्तान जीतेगा या पाकिस्तान, मोदी नेतृत्व या बच्चों का नेतृत्व।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!