दंगाइयों पर कार्रवाई पर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, कहा- बुलडोजर की कार्रवाई न हमारी संस्कृति देती है न संविधान

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Jun, 2022 05:47 PM

bulldozer action neither gives our culture nor constitution akhilesh

बीते शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भड़की हिंसा पर मामले में आरोपी पर बुलडोजर की कार्रवाई पर अखिलेश ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने योगी सरकार तंज कसते हुए कहा कि  बुलडोजर की कार्रवाई का हमारा संविधान अनुमति नहीं देता है।ये कहाँ का इंसाफ़...

लखनऊ: बीते शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भड़की हिंसा पर मामले में आरोपी पर बुलडोजर की कार्रवाई पर अखिलेश ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने योगी सरकार तंज कसते हुए कहा कि  बुलडोजर की कार्रवाई का हमारा संविधान अनुमति नहीं देता है।ये कहाँ का इंसाफ़ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख़्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जाँच पड़ताल   के बुलडोज़र से सजा दी जा रही है । इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान।

 

बता दें कि जुमे की नमाज के बाद हुए दंगों के बाद यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। दंगाइयों की धरपकड़ तेज कर दी है और पकड़े गए आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। वीडियो में कुछ युवकों की पुलिस वाले पिटाई कर रहे हैं। ऐसी हवालात पर सवालात, नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल। उन्होंने आगे कहा- यूपी हिरासत में मौतों के मामले में नंबर- 1.यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल। यूपी दलित उत्पीड़न में सबसे आगे है। इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि वक्त रहते ही उठाए हुए कदम, भर देते हैं गहरे-से-गहरे जख्म।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!