कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा का बड़ा हमला, कहा- भाजपा ने प्रभु राम व उनके नाम को बेचा

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Apr, 2024 06:03 PM

bjp sold prabhu ram and his name aradhana mishra

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने प्रभु राम और उनके नाम को बेचा है। लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है।

बाराबंकी: कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने प्रभु राम और उनके नाम को बेचा है। लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है। बाराबंकी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में मंगलवार को कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य व पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया ने चुनाव घोषणापत्र के बारे में जानकारी दी।

PunjabKesari

तनुज पुनिया ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेंगे
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में पांच न्याय के तहत 25 गारंटियों के माध्यम से देश की तस्वीर बदलने का संकल्प ले चुकी है। कांग्रेस संकल्प ले चुकी है कि वह भाजपा के अन्याय को खत्म कर इंडिया गठबंधन के न्याय का राज स्थापित करेगी। बाराबंकी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेंगे।

Aradhana Mishra MLA from Rampur Khas Pratapgarh leader of Congress Legislature Party in Uttar Pradesh assembly Uttar Pradesh: आराधना मिश्रा फ‍िर चुनी गईं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता, लगातार तीसरी बार बनी हैं विधायक

यूपी के लिए कांग्रेस के न्याय पत्र की प्रासंगिकता सबसे ज्यादा
उन्होंने कहा कि यूपी के लिए कांग्रेस के न्याय पत्र की प्रासंगिकता सबसे ज्यादा है। बीते सालों में भाजपा की यूपी और केंद्र सरकार ने देश और प्रदेश के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और संवैधानिक ताने-बाने को तहस-नहस कर दिया है। देश में भाजपा की सरकार नहीं, बल्कि केवल मोदी की सरकार चल रही है और इस तरह की मानसिकता एक तानाशाह की होती है। लोकतंत्र में सभी को साथ लेकर चला जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!