यूपी में BJP की सरकार बनने का संकल्प पूरा होने के बाद BJP नेता ने बनाई दाढ़ी, मोदी के PM बनने के लिए भी कर चुके हैं प्रण

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Mar, 2022 09:56 PM

bjp leader made a beard after fulfilling his resolve to form the bjp government

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नगर महामंत्री बिजेंद्र गुप्ता ने योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने का प्रण पूरा होने के बाद अपनी दाढ़ी बनवायी।

देवबंद (सहारनपुर): उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नगर महामंत्री बिजेंद्र गुप्ता ने योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने का प्रण पूरा होने के बाद अपनी दाढ़ी बनवायी।       

  https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/bjp-leader-made-a-beard-after-fulfilling-his-resolve-to-form-the-bjp-government-1563924

Koo App
आज संसदीय दल की बैठक में प्रचंड जीत दिलाने के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री @NarendraModi जी एवं मा. राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री @JPNadda जी का अभिवादन मा. गृह मंत्री श्री @AmitShah जी, मा. रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी व मा. केन्‍द्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी के साथ अन्य वरिष्ठ मंत्री गणों द्वारा किया गया। - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 15 Mar 2022

गुप्ता ने भाजपा सरकार के दोबारा सत्ता में आने तक शेविंग ना कराने का प्रण लिया था जिससे उनकी दाढ़ी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी और उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया था। उन्होंने बताया कि बढ़ी हुई दाढ़ी के कारण उन्हें अपने परिवार और समाज से बहुत कुछ सुनना भी पड़ा था, लेकिन वह अपने प्रण पर कायम रहे लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से वापस आ गई है और योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनना तय है। अपना प्रण पूरा होने पर आज बिजेंद्र गुप्ता ने भी शेविंग करा ली है।      

बिजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्होने इससे पहले 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने को लेकर भी यही प्रण किया था और मोदी जब तक दोबारा पीएम नहीं बने तब तक उन्होंने शेविंग नहीं कराई थी। यह प्रण देश और प्रदेश हित में लिया था, क्योंकि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत जरूरी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!