आकार और संख्या बड़ी होना बजट की सफलता की निशानी नहीं: आराधना मिश्रा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Feb, 2024 02:02 AM

big size and numbers are not a sign of success of the budget aradhana mishra

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को नेता कांग्रेस विधान मंडल आराधना मिश्रा मोना ने दिशाहीन करार दिया और कहा कि सिर्फ आकार और संख्या में बड़ा होने से बजट विकासपरक नहीं बन जाता।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को नेता कांग्रेस विधान मंडल आराधना मिश्रा मोना ने दिशाहीन करार दिया और कहा कि सिर्फ आकार और संख्या में बड़ा होने से बजट विकासपरक नहीं बन जाता। मिश्रा ने कहा बजट का आकार और संख्या बड़ी होना बजट की सफलता की निशानी नहीं है, क्योंकि पिछले बजट को इसी तरह बड़ा बनाया गया था लेकिन 40 प्रतिशत विभागों ने अपना आवंटित बजट खर्च नहीं किया, जब पिछले बजट का आवंटन विभाग खर्च नहीं कर पाए तो बजट को खर्च किए बिना प्रदेश का विकास कैसे हो सकता है।
PunjabKesari
बजट का 10 प्रतिशत अंश भी नई योजनाओं के लिए नहीं
उन्होंने कहा कि बजट को सबसे बड़ा बता कर कीर्तिमान रचने की बात की जा रही है लेकिन हकीकत यह है कि अधिकांश बजट में अधिकांश आवंटन सिर्फ पुरानी योजनाओं को लेकर ही है। बजट का 10 प्रतिशत अंश भी नई योजनाओं के लिए नहीं है, जिन योजनाओं में पिछले बजट में भी पैसा खर्च नहीं हो पाया था और बहुत से महत्वपूर्ण विभाग जिसमें पर्यटन विभाग भी शामिल है। नई योजनाओं के नाम पर कुछ भी नहीं मिला जबकि पूरे साल भर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री पर्यटन को लेकर बातें करते रहे।
PunjabKesari
मिश्रा ने कहा कि इस बजट में अधिकांश योजनाएं केंद्र सरकार की ही हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपना बनाकर प्रस्तुत कर रही है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए कितना गंभीर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!