अलीगढ़: BJP नेता को गिरफ्तार करने पहुंची बंगाल पुलिस की कार्यकर्ताओं से मारपीट

Edited By Ramkesh,Updated: 18 Sep, 2021 06:05 PM

bengal police workers came to arrest bjp leader beat up cm mamata banerjee

जिले में भारतीय जनता पार्टी  के एक नेता को गिरफ्तार करने आई पश्चिम बंगाल की पुलिस को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में हिन्दूवादी संगठन के नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया था। जिससे नाराज संगठन के नेता योगेश...

अलीगढ़: जिले में भारतीय जनता पार्टी  के एक नेता को गिरफ्तार करने आई बंगाल पुलिस की भाजपा कार्यकर्ताओं  ने जमकर पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में हिन्दूवादी संगठन के नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया था। जिससे नाराज संगठन के नेता योगेश वार्ष्णेय ने सीएम ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम देने का ऐलान किया था। इसी मामले में उनके ऊपर पश्चिम बंगाल पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस माममले में भाजपा  नेता योगेश वार्ष्णेय को बंगाल पुलिस गिरफ्तार करने के लिए अलीगढ़ पहुंची हुई थी। इसी दौरान बंगाल से पहुंचे दो पुलिस वालों की बीजेपी नेताओं ने जमकर पिटाई कर दी। वहीं जब मामले ने तूल पकड़ा तो स्थानीय पुलिस ने मामले को शांत करा दिया।

बता दें कि 2017 में वीरभूम जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ था। उसके बाद बीजेपी नेता योगेश वार्ष्णेय ने ममता के सिर पर 11 लाख का इनाम रखा था। इसको लेकर बंगाल से लेकर संसद तक हंगामा मचा था। इसी मामले में उनके ऊपर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं बीजेपी नेता ने आरोप लगते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस सादी वर्दी में घर में घुस गई और उनके नहीं मिलने पर वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता की। महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। पुलिस द्वारा लोगों के साथ बदसलूकी की गई। फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!