आगरा में दिनदहाड़े डकैती: नौकर ने साथियों संग मिलकर किया केमिकल कारोबारी की हत्या, नकदी व गहने लूटे; मालकिन को भी पीटा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Apr, 2024 09:47 PM

agra servant along with his associates killed chemical businessman

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को लूटपाट के दौरान केमिकल कारोबारी की हत्या कर दी गई। वहीं पत्नी को बुरी तरह पीटा। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी...

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को लूटपाट के दौरान केमिकल कारोबारी की हत्या कर दी गई। वहीं पत्नी को बुरी तरह पीटा। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई।
PunjabKesari
बता दें कि विजय नगर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। चार युवक दो बाइक से आए थे। सिर पर भारी चीज से प्रहार कर कारोबारी दिलीप गुप्ता की हत्या की है। साथ ही कारोबारी की पत्नी उषा देवी से भी मारपीट की गई है। बदमाश घटना के बाद CCTV की डीवीआर भी निकालकर ले गए। हालांकि डिवीआर  घर से कुछ दूरी पर पड़ी हुई थी जिसे पुलिसकर्मियों ने बरामद कर लिया है। घटना में कारोबारी के कर्मचारी के शामिल होने का शक है।

दिलीप गुप्ता और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की
मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र की विजय नगर कॉलोनी का है। घटना लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। दिलीप गुप्ता के घर उनकी दुकान पर काम कर रहा नौकर पहुंचा। उसके साथ तीन लोग और थे। उन्होंने दिलीप गुप्ता और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद घर में लूट की। दिलीप गुप्ता के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दिलीप गुप्ता को मृत घोषित कर दिया है। मौके पर पहुंचे डीसीपी सूरज राय ने बताया कि इस हत्याकांड और लूट के खुलासे  के लिए टीम  गठित कर दी गई है और जल्दी से पूरी घटना का अनावरण किया जाएगा। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!