44355 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 4 नकलची और 2 मुन्नाभाई पकड़े

Edited By ,Updated: 02 Apr, 2017 07:23 AM

44355 test takers released exams 4 duplicate and 2 munnabhai caught

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित होने वाले हाईस्कूल के विभिन्न विषयों में पंजीकृत....

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित होने वाले हाईस्कूल के विभिन्न विषयों में पंजीकृत 2,35,638 परीक्षार्थियों में से अब तक 44 हजार 355 परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक हाईस्कूल के हिन्दी प्रश्नपत्र में 46,684 में से 9328, वाणिज्य में 202 में से 16, गणित में 35,399 में से 7868, प्रारंभिक गणित में 605 में से 76, गृह विज्ञान में 11,115 में से 1859, कम्प्यूटर में 318 में से 9, विज्ञान में 46,942 में से 4918, उर्दू में 226 में से 33, अंग्रेजी में 46,177 में से 9965, कृषि विज्ञान में 76 में से 10, सामाजिक विज्ञान में 46,931 में से 10,159, संस्कृत में 895 में से 110 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

सबसे कम 4 परीक्षार्थी संगीत गायन में अनुपस्थित थे। इसमें कुल 68 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसके अलावा हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में विभिन्न केन्द्रों पर 4 नकलची और 2 मुन्नाभाई पकड़े गए थे, जिसमें एक नकलची को मंडलीय शिक्षा निदेशक द्वारा पकड़ा गया था।

हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षाओं में करहल क्षेत्र के नरसिंह यादव, इंटर कॉलेज में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा प्रदीप कुमार ने अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में नकल करते हुए एक परीक्षार्थी, बी.जी. भारती इंटर कॉलेज कुरावली केन्द्र पर प्रधानाचार्य विवेक कुमार ने एक परीक्षार्थी को परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा। एक कक्ष निरीक्षक के विरुद्ध नकल कराने का मामला दर्ज कराया गया।

इसके अलावा मलिखान सिंह इंटर कॉलेज में विज्ञान विषय में एक परीक्षार्थी को नकल करते तथागत इंटर कॉलेज में व्यवस्थाएं सही न मिलने पर केन्द्र व्यवस्थापक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया। जबकि बरनाहाल क्षेत्र के गंगाचरन इंटर कॉलेज में अंग्रेजी प्रश्नपत्र में एक परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका छोड़कर भाग गया जिसके विरुद्ध अभियोग दर्ज हुआ। वहीं डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में 2 मुन्नाभाइयों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!