क्रिप्टो करंसी व डॉलर में निवेश का झांसा देकर हड़पे 200 करोड़, कंपनी के CMD समेत 15 लोगों पर एफआईआर

Edited By Ajay kumar,Updated: 08 Mar, 2024 09:56 AM

200 crores grabbed on the pretext of investing in crypto currency and dollars

गोमतीनगर विस्तार इलाके में फर्जी कंपनी खोल क्रिप्टो करंसी व डॉलर में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली कंपनी के सीएमडी समेत 15 लोगों द्वारा सैकड़ों लोगों से करीब 200 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है।

लखनऊ: गोमतीनगर विस्तार इलाके में फर्जी कंपनी खोल क्रिप्टो करंसी व डॉलर में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली कंपनी के सीएमडी समेत 15 लोगों द्वारा सैकड़ों लोगों से करीब 200 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है।

15 लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
गोमतीनगर विस्तार थाने में महाराष्ट्र रायगढ़ निवासी ज्ञान शंकर ब्रह्म प्रसाद गुप्ता और चित्रकूट के मुस्तकिल निवासी रामगोपाल गुप्ता की तहरीर पर 15 लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने केंद्र सरकार से मान्यता के फर्जी प्रमाणपत्र दिखाकर संजेपॉवर्स टेक्नोलॉजीज नामक कंपनी में सैकड़ों लोगों से निवेश कराकर करीब 200 सौ करोड़ ठग लिये।

PunjabKesari

बदल दी बेवसाइट, कहा- वापस नहीं मिलेगी निवेश की रकम
ज्ञान शंकर ने बताया मुख्य आरोपी आशीष कुमार सिंह सिसोदिया व उसके सहयोगियों ने क्रिप्टो करंसी व डॉलर में निवेश पर एक वर्ष में कई गुना पैसा देने का लालच दिया था। झांसे में आकर उसने करीब 30 लाख निवेश कर दिये। इसके बदले वेबसाइट के जरिए डॉलर दिये थे। इसके बदले एक साल में 7 करोड़ रुपया देने का वादा किया था। इसके बाद परिचित रमेश पुजारी ने पांच लाख, दिनेश मौर्या ने 10 लाख व ज्योति यादव ने 1.5 लाख रुपये कपनी में निवेश कर दिये। कुछ समय बाद आरोपियों ने वेबसाइट बदल दी और कहा कि निवेश की रकम वापस नहीं मिल पाएगी।

इन पर ठगी का आरोप दर्ज की गयी रिपोर्ट
कंपनी के सीएमडी आशीष कुमार सिंह निवासी सिधौर, बाराबंकी, मैनेजर, अंजलि पटेल निवासी अंबेडकर नगर, ब्रांड अंबेसडर संजय चतुर्वेदी, फाउंडर देवेंद्र सिंह, तिलक वर्मा निवासी गोमती नगर, उमेश मौर्या, चंद्रकला जगदाले, सीमा सिंह पत्नी आशीष कुमार सिंह, गौता देवी पुरी, धनेश्वर बक्श सिंह, सरजू गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, राज कुमार पाल, प्रकाश राज, सुनील सिंह और रविंद्र पासवान।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!