UP में 16 PCS अफसरों का तबादला, 6 अधिकारियों को प्रयागराज भेजा

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Nov, 2024 10:20 AM

16 pcs officers transferred in up

UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 PCS अफसरों का तबादला किया है। योगी सरकार ने 6 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया है...

UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 PCS अफसरों का तबादला किया है। योगी सरकार ने 6 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। जिनमें से 6 अधिकारियों की तैनाती महाकुंभ में होगी। इन अधिकारियों में से PCS पंकज वर्मा ADM महाराजगंज से ADM नमामि गंगे बांदा बनाए गए है।

बता दें कि PCS पंकज वर्मा ADM महाराजगंज से ADM नमामि गंगे बांदा बनाए गए। PCS प्रेमचंद मौर्या SDM आजमगढ़ से ADM नमामि गंगे जालौन बनाए गए, PCS योगेंद्र कुमार SDM मैनपुरी से ADM नमामि गंगे झांसी, PCS मोहनलाल गुप्ता SDM अंबेडकरनगर से ADM नमामि गंगे फिरोजाबाद, PCS शिव अवतार सिंह SDM अयोध्या से OSD यमुना एक्सप्रेसवे गौतमबु नगर, PCS मृत्युंजय नारायण मिश्रा SDM महोबा से सहायक नगर आयुक्त वाराणसी, PCS सुनील कुमार OSD राजस्व परिषद से SDM प्रयागराज बनाए गए है।

इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
PCS अशोक कुमार चौधरी SDM ललितपुर से एसडीएम प्रयागराज, PCS राघवेंद्र सिंह SDM बांदा से प्रयागराज, PCS हीरालाल PCS अलीगढ़ से एसडीएम प्रयागराज, PCS सुरेंद्र प्रताप यादव SDM सहारनपुर से एसडीएम प्रयागराज, PCS ठाकुर प्रसाद SDM सुल्तानपुर प्रयागराज भेजे गए है। महाकुंभ 2025 में इन अधिकारियों की तैनाती होगी।

17 PPS अधिकारियों की नई तैनाती
सरकार ने 9 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ हाल ही में इंस्पेक्टर से पदोन्नत होकर बने नौ डिप्टी एसपी को भी तैनाती दे दी गई है। इस फेरबदल में एसीपी हजरतगंज अरविन्द वर्मा को चित्रकूट, हीवेन्द्र कृष्ण को आजमगढ़ से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, मो. फाजिल सिद्दीकी को मुरादाबाद एसीओ सेक्टर से वाराणसी 34 वीं वाहिनी पीएसी, अजय कुमार त्रिवेदी को कानपुर नगर से मुरादाबाद एसीओ सेक्टर, प्रयागराज के एसीपी राजीव कुमार यादव को सोनभद्र पीएसी, विकास पाण्डेय को सीओ रेलवे से एसीपी लखनऊ, गर्वित सिंह को सिद्धार्थनगर से अलीगढ़ और शुभेन्दु सिंह को अलीगढ़ से सिद्धार्थनगर डिप्टी एसपी पद पर भेजा गया है। वहीं, इंस्पेक्टर से प्रोन्नत हुए डिप्टी एसपी अफसरों में अजय कुमार सिंह को शाहजहांपुर, सतीश कुमार रावत को एसएसएफ छठी वाहिनी अयोध्या का सेनानायक, द्रविण कुमार सिंह को एसीपी आगरा, निशांक शर्मा को श्रावस्ती एयरपोर्ट से पीएसी 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा, अरुण कुमार राव-द्वितीय को श्रावस्ती एयरपोर्ट का मुख्य सुरक्षा अधिकारी, एएनटीएफ के सीओ प्रभात कुमार तिवारी को फतेहपुर,संगम कुमार को रामपुर से एटीसी सीतापुर बनाया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!