Loksabha Election 2024 : यूपी में पहले चरण के आठ सीटों पर मतदान हुआ संपन्न, जानिए कहां कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग

Edited By Imran,Updated: 19 Apr, 2024 07:13 PM

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज यानि 19 अप्रैल को शुरू हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के धुरंधर नेताओं का भाग्य मतपेटियों के कैद हो जायेगा। पहले चरण में कांग्रेस के इमरान मसूद, समाजवादी पार्टी (सपा) की इकरा हसन, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के...

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज यानि 19 अप्रैल को खत्म हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के धुरंधर नेताओं का भाग्य मतपेटियों के कैद हो जायेगा। पहले चरण में कांग्रेस के इमरान मसूद, समाजवादी पार्टी (सपा) की इकरा हसन, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संजीव बालियान, जितिन प्रसाद और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के चंदन चौहान जैसे नामचीन नेता किस्मत आजमा रहे हैं। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं।

PunjabKesari

LIVE UPDATE

  • भाजपा प्रत्याशी को बैठाकर कार चलाने लगे डिप्टी सीएम
    उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह को बिठाल कर चलाई कर, हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक खुद चला कर ले गए कार।
    PunjabKesari

  • मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और SSPके बीच बहस
    मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र में अंसार इंटर कॉलेज के बाहर गाड़ी रोकने को लेकर सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और एसएसपी हेमराज मीना के बीच बहस हो गई। पुलिस कर्मियों ने रुचि वीरा की गाड़ी मतदान केंद्र के सामने से हटाने को कहा तो वह गाड़ी से उतर गईं और पुलिस कर्मियों से बहस करने लगी। इसी दौरान एसएसपी हेमराज मीना और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया भी वहां पहुंच गए। 

            यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत देखें 
    1. मुजफ्फरनगर 59.29%
    2. नगीना 59.54%
    3. सहारनपुर 65.96%
    4. मुरादाबाद 60.60%
    5. पीलीभीत 61.91% 
    6. कैराना 61.17%
    7. बिजनौर 58.21% 
    8. रामपुर   52.42%
  • मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग: BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किया परिवार के साथ मतदान
    PunjabKesari

  • हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे- अखिलेश
    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि जिस दिन इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा, हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे"

  • सपा सांसद एसटी हसन के कार्यालय में घुसकर दरोगा ने किया दुर्व्यवहार
    मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन के कार्यालय में घुसकर एक दरोगा ने उनके कंप्यूटर को खंगाला और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले से खफा सांसद ने कहा कि वे दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत चुनाव आयुक्त, लोक सभा की विशेषाधिकार समिति और पुलिस अधिकारियों से करेंगे।

  • जयंत चौधरी ने कहा- पहले से यह कहना कि EVM खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं
    बागपत में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा EVM पर सवाल उठाए जाने पर कहा, "वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं। उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर NDA एक स्पष्ट विजन के साथ कम रही है। पहले से यह कहना कि EVM खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं"

  • सपा ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
    मुरादाबाद लोकसभा के मुरादाबाद ग्रामीण के बूथ संख्या 360 पर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यहां बीजेपी कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से संयान लेने की बात कही है।

  • बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार
    सहारनपुर लोकसभा के बिहारीगढ़ क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल्य गांव बारूगढ़ में 3 बजे तक 60 फीसदी मतदान हो चुका है l मतदाताओं में वोट डालने के लिए बहुत उत्साह नजर आ रहा है l मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हैं l

  • रामपुर में सपा मोहिबुल्लाह नदवी प्रत्याशी की पुलिस से तीखी बहस
    टांडा में बीमार और विकलांग लोगों को लेकर आ रहे ई-रिक्शे को सीज करने पर सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। उन्होंने पुलिस पर मतदाता को प्रताड़ित करने और मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए आब्जर्वर से शिकायत की है।
    PunjabKesari

  • जुमे की नमाज के बाद कतार में लगे मतदाता
    पीलीभीत के बहेड़ी में जुमे की नमाज के बाद एमजीएम इंटर कॉलेज बूथ पर मतदाताओं की कतार लग गई। तेज धूप होने के बावजूद मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े रहे।
    PunjabKesari

            यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक देखें वोटिंग प्रतिशत
    1. मुजफ्फरनगर 45.18%
    2. नगीना 48.15. %
    3. सहारनपुर 53.31 %
    4. मुरादाबाद 46.28%
    5. पीलीभीत 49.06 %
    6. कैराना 48.92% 
    7. बिजनौर 45.70% 
    8. रामपुर   42.77 %
  • कैराना के मशहूर ढाई फीट के अजीम मंजूरी ने अपनी पत्नी बूसरा के साथ कैराना में वोट डाली  वोट 
    PunjabKesari

  •  सपा ने मतदाताओं को धमकाने का लगाया आरोप
    सपा ने एक्स पर मुरादाबाद लोकसभा के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 381, 382, 383 पर विशेष धर्म के लोगों को धमकाने का आरोप लगाया। 

  • यूपी में एक बजे तक 36.96% वोटिंग, सबसे ज्यादा सहारनपुर तो सबसे कम रामपुर में हुआ मतदान

            यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक देखें वोटिंग प्रतिशत
    1. मुजफ्फरनगर 34.51%
    2. नगीना 38.05. %
    3. सहारनपुर 42.32 %
    4. मुरादाबाद 35.25%
    5. पीलीभीत 38.51 %
    6. कैराना 37.92% 
    7. बिजनौर 36.08% 
    8. रामपुर   32.86  %
  • 'भाजपा समर्थकों द्वारा बूथ पर कब्ज़ा किया जा रहा है'
    समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि कैराना लोकसभा में थाना भवन के ग्राम मसावी के बूथ संख्या 172 पर लगभग 1500 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। सहारनपुर लोकसभा के सहारनपुर नगर में बूथ संख्या 270 पर धीमी गति से मतदान चल रहा है। बूथ के मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण प्रशासन मतदान की गति को प्रभावित कर रहा है।

  • कैराना: समाजवादी प्रत्याशी इकरा हसन ने कैराना के जैन धर्मशाशाला मे किया मतदान
    PunjabKesari

  • Pilibhit Lok Sabha Seat: पीलीभीत के कई गांवों में मतदान का बहिष्कार; वोट डालने नहीं पहुंच रहे लोग, पुलिस और भाजपाइयों में हुई नोकझोंक
    PunjabKesari

            यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक देखें वोटिंग प्रतिशत
    1. मुजफ्फरनगर 24.30%
    2. नगीना 26.93. %
    3. सहारनपुर 29.84 %
    4. मुरादाबाद 23.35%
    5. पीलीभीत 26.94 %
    6. कैराना 25.89% 
    7. बिजनौर 25.50% 
    8. रामपुर    20.71  %


    भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट
    रामपुर में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने ग्राम खैरुल्लापुर में बूथ नंबर 279 पर अपना वोट डाला।
    PunjabKesari

  • 'वोटर लिस्ट में कई मुस्लिम मतदाताओं का नाम नहीं'
    रामपुर लोकसभा में बूथ संख्या 129 पर वोटर लिस्ट में कई मुस्लिम मतदाताओं का नाम नहीं है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और निष्पक्ष मतदान की मांग की है।

  • धीमी गति से मतदान कराने का एजेंट का आरोप
    पीलीभीत के जहानाबाद मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल सन्नाटा पसरा है। कलीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में बूथ संख्या 38 पर धीमी गति से मतदान कराने का एजेंट ने आरोप लगाया है। अपना नंबर आने के लिए मतदाता कतार में खड़े हैं। 

  • मुजफ्फरनगर के इस गांव में चुनाव बहिष्कार, 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण।
    PunjabKesari

  • भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विलसोनिया कालेज बूथ पर डाला वोट
    मुरादाबाद में  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने विलसोनिया कॉलेज पोलिंग स्टेशन पर पहुंच कर अपना वोट डाला। भूपेंद्र चौधरी सिविल लाइंस में रहते हैं और विलसोनिय में उनका मतदान होता है। प्रदेश अध्यक्ष अपने गृह जनपद में एक दिन से मौजूद है और संगठन की सभी गतिविधियों की जानकारी ले रहे थे सुबह 9: 20 पर उन्होंने मतदान किया

        यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 9 बजे तक देखें वोटिंग प्रतिशत
1. मुजफ्फरनगर 12.01 %
2. नगीना 13 .06 %
3. सहारनपुर 11.00%
4. मुरादाबाद 11.76%
5. पीलीभीत 13.08%
6. कैराना 09.02%
7. बिजनौर 10.00%
8. रामपुर   10.66 %

 

  • भाजपा प्रत्याशी के गंभीर आरोप
    पीलीभीत में जीजीआईसी मतदान केंद्र पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर न जाने देने का आरोप लगाया है।

  • मुजफ्फरनगर में वोट डालने पहुंची दुल्‍हन, कहा- वोट डालना हर नागरिक का अधिकार
    PunjabKesari

  • बिजनौर में विधायक रूचि चौधरी और उनके पति ऐश्वर्या मौसम चौधरी ने मतदान किया।
    PunjabKesari

  • रामपुर के चमरौआ में एक घंटा वोटिंग नहीं 
    रामपुर के चमरौआ में गांव नगंला गणेश में मशीन खराब होने के कारण एक घंटे तक मतदान ठप रहा। इसके अलावा बूथ संख्या 126 में 45 मिनट के बाद मतदान शुरू हुआ। दोनों जगहों पर मशीनों को बदलकर मतदान सुचारू करवाया गया।

  • सहारनपुर में EVM मशीन खराब|
    नगर के गुरु नानक के बूथ नंबर 117 की ईवीएम मशीन खराब हुई, मतदाता ईवीएम मशीन ठीक होने का कर रहे है इंतजार

  • सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 
    मतदान के बीच पीलीभीत लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शहर के ड्रमंड इंटर कॉलेज पहुंचे सपा उम्मीदवार ने कहा कि पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को रात में उठा लिया। पुलिस ने उनसे कहा कि तुम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हो। पोलिंग बूथों की तरफ नहीं जाओगे। भाजपा का विरोध नहीं करोगे।

  • सपा प्रत्याशी के काफिले की एक गाड़ी को पुलिस ने किया सीज़
    मुज़फ्फरनगर से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने डाला वोट
    प्रेमपुरी मतदान केंद्र पर परिवार के साथ दिया वोट
    सपा प्रत्याशी के काफिले की एक गाड़ी को पुलिस ने किया सीज़ 
    पुलिस से हरेंद्र मलिक की हुए हल्की-फुल्की बहस

  • भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने बूथ पर जाकर किया मतदान, बोले अबकी बार 400 पार
    PunjabKesari

  • राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा- चंद्रशेखर आजाद
    नगीना से उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि बाबा साहेब ने कहा था "पहले रानी के पेट से ही राजा जन्म लेता था, लेकिन मैंने अब यह व्यवस्था की है कि राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा।नगीना लोकसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं आपका एक-एक वोट नगीना के साथ-साथ प्रदेश और देश के भविष्य का फैसला करेगा। साथियों मैंने अपना फर्ज अदा किया है आप अपना फर्ज अदा कीजिये।

  • रामपुर में मतदान करके बाहर निकले सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी 
    PunjabKesari

  • रामपुर में EVM खराब
    रामपुर के स्वार के रायपुर गांव में 118 मतदान केंद्र की EVM खराब हो गई है

  • सहारनपुर : नकुड़ के सरूरपुर तगा में ईवीएम मशीन खराब

    बूथ संख्या 227 पर ईवीएम मशीन खराब
    सैकड़ों की संख्या में मतदाता लाइन में लगे हैं
    कैराना लोकसभा क्षेत्र में आती है बूथ संख्या 227

  • कैराना-                       
    प्रत्याशी-14
    वोटर- 17.22 लाख
    सहारनपुर
    प्रत्याशी-10
    वोटर-18.55
     
  • नगीना
    प्रत्याशी-6
    वोटर-16.45 लाख
  • मुजफ्फरनगर
    प्रत्याशी- 12
    वोटर-18.17 लाख
    बिजनौर
    प्रत्याशी -11
    वोटर-17.38 लाख

  • रामपुर
    प्रत्याशी 6  
    वोटर-17.32 लाख

  • पीलीभीत
    प्रत्याशी 10 
    वोटर- 18.31 लाख

  • मुरादाबाद-
    प्रत्याशी-12
    वोटर-20.59 लाख

  • रामपुर के वाल्मीकि जूनियर हाई स्कूल बूथ पर वोट‍िंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से ही लोग बूथ पर पहुंचे और अपने मताधि‍कार का इस्‍तेमाल क‍िया।
     
  • मतदान शुरू होते ही पीलीभीत से भाजपा प्रत्‍याशी ने किया ये दावा
     उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ने कहा, आज मतदान का दिन है। ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग करें। प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा और कमल का फूल प्रचंड बहुमत से खिलेगा।
  • शामली जिले में बाबरी निवासी अमित अग्रवाल ने हार्ट के ऑपरेशन से पहले मतदान किया। आज उनका मेरठ में ऑपरेशन होगा।

PunjabKesari

  • कैराना लोकसभा सीट के प्रथम चरण के लिए मतदान हुआ शुरू, प्रथम चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

PunjabKesari

  • CM योगी ने जनता से की अपील

 

— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 18, 2024
  • अखिलेश यादव ने जनता से की अपील
     

    अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट ज़रूर डालें।

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 19, 2024
     
  • सहारनपुर में मुस्लिम समाज में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह एक घंटे पहले ही पहूंच गए मतदान केंद्र 
    PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!