मोदी का राहुल से सवाल-कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरूषों की पार्टी है क्या?

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Jul, 2018 07:05 PM

pm 340 kilometer long purvanchal expressway the foundation stone

अपने दाे दिवसीय दाैरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया।

लखनऊ: संसद का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन तलाक से संबंधित विधेयक को पारित होने में विलंब को लेकर आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विपक्षी दल पर इस कानून में ‘रोड़े अटकाने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यह भी सवाल किया कि कांग्रेस क्या मुस्लिम पुरूषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी है?    

मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
मोदी ने यहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में कहा, ‘दुर्भाग्य से समता और समानता की बातें करने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब आंबेडकर और लोहिया के नाम पर सिर्फ राजनीति करने का काम किया है।’ उन्होंने कहा,‘‘पहले की सरकारों की नीतियां ऐसी रहीं कि देश का ये हिस्सा यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश हमेशा विकास की दौड में पीछे रहा जबकि मैं मानता हूं कि पूर्वी भारत में देश के विकास को कई गुना तेज करने की क्षमता है।’ 
PunjabKesari
विपक्ष को लिया आड़े हाथों
पा-बसपा के साथ साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘सचाई ये है कि इन दलों ने जनता और गरीब का भला नहीं बल्कि सिर्फ अपना और अपने परिवार के सदस्यों का भला किया है।’ उन्होंने कहा, ‘‘इन दलों ने वोट गरीब और पिछडों से मांगे । उनके नाम पर सरकार बनाकर सिर्फ अपनी तिजोरियां भरीं, उनके लिए और कुछ नहीं किया।’ आजकल तो आप खुद देख रहे हैं कि जो कभी एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे, पसंद नहीं करते थे, वो अब एक साथ हैं।’   

सपा-बसपा के गठबंधन पर किया कटाक्ष
मोदी ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए ये दल मिलकर, सभी पारिवारवादी पार्टियां मिलकर अब आपके (जनता के) विकास को रोकने पर तुली हैं। आपको सशक्त होने से रोकना चाहते हैं। उन्हें पता है कि अगर गरीब किसान दलित पिछडे सशक्त हो गये तो उनकी दुकानें हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी। 

तीन तलाक के विरोधियों पर साधा निशाना
तीन तलाक पर विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा, ‘इन सारे दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने भी खोल दी है । एक तरफ केन्द्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये सारे दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहन बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं।’ 
PunjabKesari
कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी
उन्होंने कहा कि लाखों करोडों मुस्लिम बहन बेटियों की हमेशा मांग थी कि तीन तलाक बंद कराया जाए और दुनिया के इस्लामिक राष्ट्रों में भी तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘मैंने अखबार में पढा कि कांग्रेस के अध्यक्ष ने ये कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है । पिछले दो दिन से चर्चा चल रही है। मुझे आश्चर्य नहीं हो रहा है क्योंकि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो स्वयं उन्होंने कह दिया था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है लेकिन मैं कांग्रेस अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है ... ये तो बताइये मुसलमानों की पार्टी भी क्या पुरूषों की है या महिलाओं की भी है। क्या मुस्लिम महिलाओं के गौरव के लिए जगह है ... संसद में कानून लाने से रोकते हैं। संसद चलने नहीं देते हैं।’ 

ज्ञातव्य है कि तीन तलाक संबंधित विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है किंतु इसे अभी राज्यसभा की मंजूरी मिलना बाकी है। मोदी ने कहा कि वह इन परिवारवादी पाॢटयों और मोदी को हटाने के लिए दिन रात एक करने वाली पाॢटयों को कहना चाहते हैं कि संसद का सत्र शुरू होने में चार पांच दिन बाकी हैं। आप पीड़ित मुस्लिम महिलाओं से मिलकर आइये और फिर संसद में अपनी बात रखिये। 

उन्होंने कहा,‘‘21वीं सदी में ऐसे राजनीतिक दल जो 18वीं शताब्दी में गुजारा कर रहे हैं मोदी को हटाने के नारे दे सकते हैं लेकिन देश का भला नहीं कर सकते ... जब भाजपा सरकार ने संसद में कानून लाकर मुस्लिम बहन बेटियों को अधिकार देने की कोशिश की तो उस पर भी रोडे अटका रहे हैं। ये चाहते हैं कि तीन तलाक होता रहे मुस्लिम बहन बेटियों का जीवन तबाह रहे।’        

मोदी ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि इन दलों को समझाने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिले। उन्होंने कहा,‘‘ऐसे दलों और उनके नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। अपने स्वार्थ में डूबे ये लोग सबका भला नहीं सोच सकते।’   
PunjabKesari
योगी की तारीफ में पढ़ी कसीदे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि जब जनहित और राष्ट्रहित सर्वोपरि रखा जाता है। गरीब की चिन्ता करते हुए उसके जीवन को सुगम बनाने का लक्ष्य तय होता है तो महत्वपूर्ण फैसले होते हैं वरना कागजों में योजनाएं और भाषणों में शिलान्यास होते हैं।’ लेकिन उत्तर प्रदेश अब उस कार्य संस्कृति से आगे बढ चुका है।’ कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!