दूल्हे की जिद के आगे झुका प्रशासन, अब घोड़ी चढ़ सकेगा संजय जाटव, इन 8 शर्तों पर हुआ समझाैता

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Apr, 2018 07:24 PM

now the mare will be able to ascend the dalit groom sanjay jatava

कासगंज के बहुचर्चित निजामपुर प्रकरण में दलित दूल्हा संजय जाटव अब घोड़ी चढ़ सकेगा। डीएम, एसपी की अध्यक्षता में दोनों पक्षों के बीच 2 घंटे तक चली शांति वार्ता के बाद दोनों पक्षों में आठ शर्तों के बीच लिखित रूप से समझौता करा दिया है।

कासगंज (विवेक राय): कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जाे लड़ा नहीं-जी हां ये कहावत संजय जाटव पर पूरी तरह चरितार्थ हाे रही है। जिसने अपनी कड़ी मेहनत के आगे प्रशासन काे झुकने पर मजबूर कर दिया। अब वह खुशी खुशी घोड़ी चढ़ सकेगा आैर बारात काे भी गांव में घुमा सकेगा। 

बता दें कि कासगंज के बहुचर्चित निजामपुर प्रकरण में दलित दूल्हा संजय जाटव अब घोड़ी चढ़ सकेगा। डीएम, एसपी की अध्यक्षता में दोनों पक्षों के बीच 2 घंटे तक चली शांति वार्ता के बाद दोनों पक्षों में आठ शर्तों के बीच लिखित रूप से समझौता करा दिया है। दोनों ही पक्ष बारात निकालने को लेकर राजी हो गए हैं। फिलहाल प्रशासन ने बारात निकालने का रूट मैप भी तैयार कर लिया है।
PunjabKesari
दरअसल कासगंज के निजामपुर गांव में सवर्ण जाति के लोगों द्वारा कई दशकों से चली आ रही पंरपरा की दुहाई देकर दलित युवक संजय जाटव की बारात को निकलने ना दिए जाने के बाद पीड़ित ने सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद निजामपुर गांव लगातार सुर्खियों में बना रहा। दूल्हा संजय जाटव अपनी बारात को पूरे गांव में घुमाये जाने की मांग कर रहा था तो वहीं सवर्ण जाति के लोग दशकों पुरानी चली आ रही परंपरा का हवाला देकर इसके खिलाफ थे। जिसको लेकर रविवार को देर रात डीएम, एसपी और आलाधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बेठक हुई। 
PunjabKesari
करीब 2 घंटे की बैठक के बाद दोनों पक्षों में राजनैतिक संगठन द्वारा प्रतिभाग ना करने, आैर बारात में अस्त्र-शस्त्र ना लाने समेत 8 लिखित शर्तों को लेकर समझौतानामा पर हस्ताक्षर किया गया।जिसके बाद दलित दूल्हा संजय जाटव अब घोड़ी पर चढ़कर अपनी मंगेतर शीतल से शादी कर सकेगा। बारात को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। प्रशासन ने जनमासे से लेकर बारात चढ़ाये जाने तक का पूरा रूट मैप तैयार कर लिया है। 
PunjabKesari
इन शर्ताें काे लेकर हुआ समझाैता-
शर्त नम्बर 1- बारात का जनमासा लगेगा निजामपुर गांव के बाहर।
शर्त नम्बर 2- नक्शे के हिसाब से गांव के कुछ हिस्सों में ही घुमेगी बारात।
शर्त नम्बर 3- बारात में कोई भी राजनैतिक संगठन नहीं कर सकेगा प्रतिभाग।
शर्त नम्बर 4- बारात में कोई व्यक्ति नहीं लायेगा अस्त्र-शस्त्र आैर ना कर सकेगा मादक पदार्थों का सेवन।
शर्त नम्बर 5- माइक से कोई भी व्यक्ति नहीं कर सकेगा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग।
शर्त नम्बर 6- जिन गलियों से बारात जानी है वहां ऐसे वाहनों का प्रयोग करना होगा जिससे असानी से निकल सके बारात।
शर्त नम्बर 7- सम्पूर्ण गांव के व्यक्ति बनाये रखेगें शांति व्यवस्था।
शर्त नम्बर 8- जिले में धारा 144 लागू होने के कारण कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का नहीं करेगा प्रयास।
PunjabKesari
अब मुझे किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहींः दूल्हा

मेरी शादी शीतल के साथ तय हुई है। वहां पर बारात के संबंध में कुछ मामला चला था। मेरी मांग थी कि जैसे हर बेटी की बारात को पूरी गांव की हर गली में होकर निकाला जाता है, वैसे ही मेरी भी निकले। जो मैं मांग कर रहा उसके चलते दोनों पक्षों को बुलाकर साफ कर दिया गया है। मुझे किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। जहां से मेरी बारात जानी थी वहां सभी लोग मेरा सहयोग कर रहे हैं। क्षत्रिय समाज के लोगों ने मेरा साथ दिया है। प्रशासन ने हमारी काफी मदद की है।
PunjabKesari
दाेनाें पक्षाें की सहमति पर बीच का एक रास्ता निकाला गया हैः DM
इस मामले काे लेकर जब जिलाधिकारी कासगंज आरपी सिंह से बात की गई ताे उन्हाेंने बताया कि बारात निकालने को लेकर अनावश्यक प्रचार अखबारों और चैनलों के माध्यम से हो रहा था। कुछ बातें बढ़ा-चढ़ा कर रखी जा रही थी, जिसकी वजह से माहौल खराब हो रहा था। आज मेरे अनुरोध पर हाथरस से संजय, उनके ससुरारल पक्ष के लोग और गांव के प्रधान सहित कई लोग यहां उपस्थित हुए। चर्चा के दौरान तय हुआ कि शीतल की शादी में किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं होगा। बीच का एक रास्ता निकाल दिया गया है, जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई है। अब किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं रह गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!