सोच को सलाम: भाई-बहन ने गुल्लक तोड़कर PM राहत कोष में जमा कराए 5040 रुपये

Edited By Ajay kumar,Updated: 07 Apr, 2020 11:06 AM

brother and sister broke the bank and deposited rs 5040 in pm relief fund

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग इस समय देश का हर एक नागरिक कंधे से कन्धा मिलकर लड़ रहा है। 21 दिनों के इस लॉक डाउन में हर कोई किसी ना किसी तरह मदद के लिए तैयार दिख रहा है।

मुजफ़्फरनगर: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग इस समय देश का हर एक नागरिक कंधे से कन्धा मिलकर लड़ रहा है। 21 दिनों के इस लॉक डाउन में हर कोई किसी ना किसी तरह मदद के लिए तैयार दिख रहा है। जिसकी एक और मिसाल उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ़्फरनगर की खतौली तहसील क्षेत्र में देखने को मिली। यहां दो मासूम भाई-बहन अपने बुजुर्ग दादा के साथ अपने घर से अपनी गुल्लक प्रधानमंत्री रहत कोष में दान करने को निकल पड़े। इस दौरान इन मासूमो की सोच पर हर कोई गर्व करता नजर आया। पुलिस वालो ने भी तालियां बजाकर इन बच्चों की हौसला अफजाई की। 

PunjabKesari
दरअसल सोमवार को मासूम आयुष और आयुषी दोनों भाई-बहन अपने दादा राज कुमार के साथ अपनी गुल्लक लेकर क्षेत्र के स्टेट बैंक में पहुँचे। जहाँ इन मासूमों ने अपनी गुल्लक के पैसों को प्रधानमंत्री राहत कोष को दान किये। कोरोना वॉयरस से इस जंग में आयुष ने 2630 और आयुषी ने 2410 रुपयों का योगदान किया तो वहीं इनके दादा राजकुमार ने भी 5 हज़ार रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराये। ताकि इस मुश्किल की घड़ी में उनका ये पैसा किसी मजलूम के काम आ सके। 

PunjabKesari
प्रधानमंत्री की अपील पर दान किया रुपये-आयुषी
आपने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान क्यों किया है के सवाल पर आयुषी ने बताया कि प्रधानमंत्री की अपील पर हमने अपने गुल्लक के रुपये दान किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!