भाजपाईयों ने माथुर, बंसल पर लगाया टिकट बेचने का आरोप, पार्टी कार्यालय में जड़ा ताला

Edited By ,Updated: 23 Jan, 2017 05:02 PM

bajpaiyon the mathur  bansal was accused of selling tickets

2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को दूसरी सूची में जारी किये गए उम्मीदवारों के नाम पर भी विवाद शुरू हो गया है।

फैजाबाद(अभिषेक श्रीवास्तव): 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को दूसरी सूची में जारी किये गए उम्मीदवारों के नाम पर भी विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता पार्टी के बड़े नेताओं जिनमें ओम माथुर व पार्टी के संगठन मंत्री सुनील बंसल पर टिकट के बदले रकम लिए जाने आरोप लगाया है और उनके खिलाफ विरोध जताया है। वहीं अयोध्या विधानसभा से बसपा में रहकर हार चुके बीजेपी नेता वेद प्रकाश गुप्ता को टिकट दिए जाने से अयोध्या विधानसभा के भाजपाईयों ने नाम वापस ना होने की स्थिति में इस्तीफा देने की बात कही है। इन लोगों का आरोप है कि हारे हुए प्रत्याशी को टिकट देकर अयोध्या विधानसभा सीट को कमजोर करने का काम किया है। 

वेद को टिकट मिलने से सपा बांट रही मिठाई!
पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी कार्यालय में ताला जड़कर जमकर बड़े नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये हैं। ऐसे में बीजेपी के जिला कार्य समिति के सदस्य दिव्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि कल हाईकमान ने अयोध्या विधानसभा से किसी बीजेपी के कार्यकत्र्ता को टिकट ना देकर एक बाहरी को टिकट दिया है। इससे कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी में मिठाई बांटी जा रही है। उन्होंने बताया कि सपा जानती है जो नेता कभी चुनाव की रेस में नहीं रहा वह अयोध्या को लुटिया डूबा देगा।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!