इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया बवाल, फूंकी जीप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Jun, 2018 04:05 PM

allahabad angry students stormed the police station

सेंट्रल यूनिवर्सिटी इलाहाबाद में एक बार फिर बवाल हुआ है। छात्राें ने जबरदस्त हंगामा करते हुए आगजनी, पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ की है। जिससे यूनिवर्सिटी आैर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

इलाहाबाद: पूरब का आक्सफोर्ड कहा जाने वाला इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय (ईविवि) में छात्रावास खाली किये जाने के विरोध में आज छात्रों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस की एक गाडी और मोटरसाइकिल में आग लगा दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावासों में रह रहे अंत:वासियों को 11 जून तक छात्रावास खाली करने का समय दिया गया है। इस दौरान सभी हास्टल में रहने वाले छात्रों से कहा गया है कि स्वेच्छा से अपने कमरे खाली कर छात्रावास अधीक्षक को चाबी सौंप दें।  
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी बात को लेकर आक्रोशित छात्रों ने बवाल कर दिया और विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन के पास खडी पुलिस की जीप और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। वहां खडे अग्निशमन दल के एक टेंडर ने आग पर काबू पाया। घटनला की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।  

उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस के सभी बडे अधिकारी पुलिस बल के साथ ईविवि में भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति अभी सामान्य है।  गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने, जिला प्रशासन, पुलिस के साथ कल बैठक कर निर्णय लिया गया है कि विश्विवद्यालय एवं ट्रस्ट छात्रावासों में छात्रावास खाली कराने के लिए 12 से 15 जून तक अभियान चलाया जायेगा।  

आपरेशन हास्टल वास आउट के अंतर्गत 12 जून को डा ताराचंद, शतादी व्बायज, सर सुन्दरलाल, मुस्लिम बोर्डिंग हाउस और हिन्दू छात्रावास में अभियान चलाया जायेगा। महिला परिसर में शताब्दी और हाल आफ रेजीडेंसी को छोड़कर सभी छात्रावासों को 13 जून को खाली कराया जायेगा।  14 जून को जी एन झा, पी सी बनर्जी, एस आर के, और 15 जून को डी जे, केपीयूसी, ए एन झा और हालैंड हाल खाली कराया जायेगा। 

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हॉस्टल खाली कराए जाने की तिथियों की घोषणा के बाद हॉस्टलों में रह रहे छात्रों में खलबली मच गयी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्णय के विरोध में छात्र विश्वविद्यालय स्थित छात्र संघ भवन के बाहर इकट्ठा होकर विरोध पर्दशन के जरिये विश्वविद्यालय प्रशासन से हॉस्टल वास आउट के निर्णय को बदलने की मांग कर रहे है ।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!