आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में विकास नहीं RSS के एजेंडा को आगे बढ़ाएंगे: मायावती

Edited By ,Updated: 20 Mar, 2017 06:51 PM

adityanath in uttar pradesh will not move ahead with rss agenda  mayawati

बसपा प्रमुख मायावती ने आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘‘राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बांट देंगे’’ और राज्य में आरएसएस के एजेंडा को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए...

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘‘राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बांट देंगे’’ और राज्य में आरएसएस के एजेंडा को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम नहीं होगी। 

उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में यह मायने नहीं रखता कि सत्ता में सपा है या भाजपा। वे कानून-व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर सकते। भाजपा ने एक पुजारी को मुख्यमंत्री बनाया है जो विकास के एजेंडे को आगे नहीं ले जाएगा बल्कि आरएसएस के एजेंडा को आगे बढ़ाएगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वे उत्तरप्रदेश को सांप्रदायिक आधार पर बांट देंगे। अब वे फिर से राज्य में भय का वातावरण बनाएंगे।’’ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हार का सामना करने वाली मायावती आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने और कल रात इलाहाबाद में बसपा नेता मोहम्मद शमीम की हत्या पर सवालों का जवाब दे रही थीं। भाजपा के कट्टरपंथी हिंदुत्व के चेहरा और पांच बार के सांसद आदित्यनाथ ने कल उत्तरप्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 

मुस्लिमों के खिलाफ विगत में आपत्तिजनक बयान देने वाले आदित्यनाथ हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहे। उन्होंने कल कहा कि उनकी सरकार ‘‘बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी तबके के लिए काम करेगी’’ और ‘‘उत्तरप्रदेश का संतुलित विकास सुनिश्चित’’ करेगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!