झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो अलग-अलग मामलों में 33 Kg अफीम सहित 9 अपराधी गिरफ्तार

Edited By prachi,Updated: 03 Mar, 2019 05:22 PM

jharkhand 9 criminals arrested including 33 kg opium in two separate cases

झारखंड के खूंटी जिले (Khunti district) की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 33 किलोग्राम अफीम (33 kg opium) की खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आलोक (Superintendent of police Alok) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।...

खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले (Khunti district) की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 33 किलोग्राम अफीम (33 kg opium) की खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आलोक (Superintendent of police Alok) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने इस मामले में नौ अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों मामलों में अपराधी अफीम लेकर रांची (Ranchi) जाने वाले थे। रांची पहुंचने से पहले ही गठित टीम ने छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया। इस संबंध में एसपी (SP) ने रविवार (Sunday) को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक आलोक को शनिवार (Saturday) को गुप्त सूचना मिली की एतरे-अलटंड़ा की ओर से तीन-चार व्यक्ति भारी मात्रा में अफीम लेकर साड़ीगांव आने वाले हैं तथा वहां से मुरहू-खूटी मार्ग होते हुए रांची जाने वाले हैं। सूचना के बाद मुरहू थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता (Murahu police station in-charge Uday Kumar Gupta) के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस कर्मियों और सशस्त्र बल को शामिल किया गया। इस टीम ने छापेमारी कर एतरे-अलटंड़ा जाने वाली कच्ची सड़क पर जंगल के पास से चार व्यक्तियों को कुल 13 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों में जीवन ओड़या, प्रेमचंद्र पूर्ति उर्फ चुमनू पूर्ति, सोमा स्वांसी और सहदेश स्वांसी (Jivan Odaa, Premchandra Purti alias Chumanu Purti, Soma Swansi and Sehdesh Swansi) शामिल हैं। सभी अपराधी मुरहू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस संबंध में मुरहू थाना में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरे मामले में सायको थाना क्षेत्र ( Saiko Police Station Area) में भी अफीम के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सायको थाना क्षेत्र के बारीडीह एवं रुईटोला में भी अफीम की खेप की सूचना मिली थी। वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक के निर्देश पर सायको थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह (Saiko police station in-charge Munna Kumar Singh) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने बारीडीह एवं रुईटोला के बीच जंगल से पांच अपराधियों को 20 किलोग्राम अफीम (20 kg opium) के साथ पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों में दिनाय मुण्डू, कुंवर मुण्डू, कृष्णा मुण्डू, मोटाय मुण्डू और लखीराम प्रधान (Dinaye Mundu, Kunwar Mundu, Krishna Mundu, Motay Mundu and Lakhi Ram Pradhan) शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!